अमृतसर. श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा बनाई गई 7 सदस्यीय कमेटी की आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। यह बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसे हरजिंदर धामी के इस्तीफा देने के तुरंत बाद बुलाया गया है। धामी इस कमेटी के प्रधान थे और उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने के साथ ही कमेटी से भी खुद को अलग कर लिया था। ऐसे में अब देखना होगा कि इस बैठक की अगुवाई कौन करेगा।
सूत्रों के अनुसार, कमेटी के सदस्यों ने दमदमा साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को पद से हटाने के फैसले पर सवाल उठाए थे।
जत्थेदार को हटाने से विवाद की शुरुआत
दरअसल, शिरोमणि कमेटी ने एक जांच कमेटी बनाकर पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करवाई थी। इस जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर उन्हें सेवा मुक्त कर दिया गया था। इसके बाद श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने इस फैसले के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में जो घटनाक्रम हुए हैं, उन्हें वह गंभीरता से देख रहे हैं और इससे उनका मन बेहद दुखी है।

जल्द होगी अंतरिम कमेटी की बैठक
हरजिंदर सिंह धामी के शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद से इस्तीफा देने के बाद संगठन में गतिविधियां तेज हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक, जल्द ही अंतरिम कमेटी की बैठक बुलाई जा सकती है, जिसमें धामी के इस्तीफे पर चर्चा होगी।
बीते दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान धामी ने कमेटी से उनके इस्तीफे को स्वीकार करने की अपील की थी। अगर उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता है, तो नए प्रधान को चुनने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। ऐसे में बादल गुट का मुकाबला बागी नेताओं या बीबी जगीर कौर से हो सकता है।
- गनियारी डबल मर्डर मामला : हत्याकांड का फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार, प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर दादी-पोती को उतारा था मौत के घाट
- CM धामी ने श्रमिकों को दिया तोहफा: श्रमवीरों के कल्याण के लिए जारी किए साढ़े 11 करोड़, कहा- राज्य का विकास इनके परिश्रम की बदौलत
- नवा रायपुर में निवेश और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा, मंत्री ओपी चौधरी बोले संतुलित, आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
- Exclusive: DGGI की बड़ी कार्रवाई, 335 करोड़ से ज्यादा के फर्जी इनवॉइस घोटाला उजागर, 58 करोड़ का फर्जी आईटीसी बेनकाब
- National Kishore Kumar Award 2024: गीतकार प्रसून जोशी हुए सम्मानित, CM डॉ. मोहन यादव ने गुनगुनाए किशोर कुमार के गीत