शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी के इस्तीफे के बाद अब तख्त श्री दमदमा साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने धामी के इस्तीफे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि वे शिरोमणि कमेटी को अच्छे से चला रहे थे और उसमें उनका गहरा जुड़ाव था।
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि हरजिंदर सिंह धामी के चेहरे पर दबाव साफ नजर आ रहा था, लेकिन उन्हें इस्तीफा देने के बजाय इस दबाव का सामना करना चाहिए था।
7 सदस्यीय कमेटी से पीछे नहीं हटना चाहिए
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने आगे कहा कि 7 सदस्यीय कमेटी की जिम्मेदारी उन्हें श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा सौंपी गई थी। इसलिए हरजिंदर सिंह धामी को शिरोमणि अकाली दल की सदस्यता से जुड़ी इस कमेटी से पीछे नहीं हटना चाहिए था। उन्हें अपनी सौंपी गई सेवा को पूरी जिम्मेदारी से निभाना चाहिए।
- छत्तीसगढ़ : बारिश में टापू बन जाते हैं 30 गांव, हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, सुनवाई में सरकार ने दी पुल निर्माण प्रक्रिया की जानकारी
- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को HC से राहत : फर्जी डिग्री को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
- जंगल में लाश मिलने से हड़कंप: दोनों हाथ रस्सी से बंधे, शव में पड़े कीड़े
- मोदी की गारंटी लागू करवाने कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने किया आंदोलन का शंखनाद, 16 जुलाई को सभी जिलों में रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन
- ‘धिक्कार है ऐसे लोगों पर’, जानें डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव के लिए क्यों कही ये बात?