MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 18 फरवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
मोहन कैबिनेट में लिए गए कई बड़े फैसले
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंगलवार को राजधानी भोपाल में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 से पहले आयोजित इस कैबिनेट की मीटिंग में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मध्य प्रदेश के औद्योगीकरण के लिए इस बैठक 7 पॉलिसी चेंज किए गए। पढ़ें पूरी खबर
CM की सुरक्षा में चूक
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। यह मामला मुख्यमंत्री के गृह नगर उज्जैन में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम का है। जब एक संदिग्ध व्यक्ति प्रोटोकॉल का अफसर बनकर सीएम के मंच तक पहुंच गया था। हालांकि, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात जवानों ने संदेह के आधार पर उसे तत्काल अपनी गिरफ्त में ले लिया था। अब पुलिस ने इस मामले में खुलासा किया हैं। पढ़ें पूरी खबर
जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलगुरु और EC मेंबर बर्खास्त
जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. अविनाश तिवारी और EC मेम्बर को बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही यूनिवर्सिटी में धारा 52 लागू कर दी गई है। EOW में कुलगुरु समेत 17 प्रोफेसर्स पर केस दर्ज होने के बाद राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कार्रवाई की है। इस मामले में आदेश भी जारी कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस नेता ने धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘उचक्का’
मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक नेता का विवादित बयान सामने आया हैं। उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को उचक्का बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री को कथा करनी नहीं आती, उन्हें कथा करने का ज्ञान तक नहीं है। वे कथा में गाने गाते रहते हैं। हिंदू राष्ट्र को लेकर भी कांग्रेस नेता ने प्रतिक्रिया दी है। पढ़ें पूरी खबर
सौरभ शर्मा के मामले में कांग्रेस ने लोकायुक्त में दर्ज की शिकायत
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और सागर की खुरई से वर्तमान विधायक भूपेंद्र सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई है। हेमंत कटारे ने कहा कि सौरभ शर्मा केस से जुड़े सबूत सौंपे गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी
मध्य प्रदेश के जबलपुर में सैंट गैब्रियल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। प्रिंसिपल को अज्ञात शख्स ने ईमेल के जरिए धमकी भरा पत्र भेजा। जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। फौरन स्कूल को खाली कराया गया और पुलिस को सूचना दी गई। पढ़ें पूरी खबर
सड़क हादसे में 7 की मौत
मध्य प्रदेश के भिंड जिले भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां बेकाबू डंपर ने पिकअप और बाइक को रौंद दिया। इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल है। हादसे के बाद का मंजर भयावह था। सड़क पर लाशें और घायलों के ढेर लग गए। पढ़ें पूरी खबर
खरगोन में IT का छापा
मध्य प्रदेश के खरगोन में आयकर विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है। IT की टीम ने भीकनगांव में कॉटन फैक्ट्री अनंत एग्रो के ठिकानों पर दबिश दी है। पढ़ें पूरी खबर
UPSC में EWS को आयु सीमा में मिलेगी 5 साल की छूट
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। HC ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में ईडब्ल्यूएस (EWS) को आयु सीमा में पांच साल की छूट दी है। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग की तरह इन्हें भी 6 की जगह 9 अटेंप्ट की इजाजत दी जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
अब ड्रोन से होगा जमीन का सर्वे
मध्य प्रदेश में अब ड्रोन, सैटेलाइट और GIS जैसी उन्नत तकनीकों से शहरों की जमीन का सर्वे किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आज रायसेन की धरती से राष्ट्रीय स्तर पर शहरी बस्तियों के भूमि सर्वेक्षण (नक्शा) पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। सरकार की यह पहल शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को सशक्त और उनके जीवन को आसान बनाएगी। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें