पंजाब में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है। हल्की गर्मी के बाद अब फिर से लोगों को बारिश और ठंडी का एहसास होने वाला है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को तूफान से खुद को बचाने की सलाह भी दी है।
मौसम विभाग के अनुसार अब वेस्टर्न डिस्टर्बन्स हिमालय क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों को प्रभावित करेगा। पंजाब के कुछ जिलों में इसका असर भी नजर आएगा। कहा जा रहा है कि बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना है वहीं कुछ जगहों में बिजली भी गिर सकती है।

पेड़ों के नीचे न खड़े होने की सलाह
ऐसे में आज यानी 19 फरवरी और कल कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जबकि राज्य में कुछ स्थानों पर बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को तेज हवा और तूफान के दौरान पेड़ों के नीचे न खड़े होने की सलाह दी है। मौसम लगातार कुछ दिनों में बदलता नजर आ रहा है इसके पहले तापमान बढ़ने के कारण लोगों को गर्मी का अहसास हुआ था, जिसके बाद बारिश एक बार फिर से तापमान में मामूली गिरावट कर सकता है।
- निकल गई होशियारी…! लिफाफा लेने वाले SDM राकेश कुमार हटाए गए, DM ने छीन लिया चार्ज
- केरल HC में जंगली जानवर ने कर दिया पेशाब, बदबू से परेशान हुए जज : कार्यवाही स्थगित, जाल बिछाने पर पकड़ा गया
- मंत्रिमंडल विस्तार : नई भाजपा, नए चेहरे, नया समीकरण
- Chiranjeevi Hanuman : पहली AI generated फिल्म का ऐलान, अगले साल हनुमान जयंती पर होगी रिलीज …
- बुलेट पर रोमांस करने वाले कपल गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई