Bihar News: प्रदेश में शराबबंदी के बावजूद शराब पीने और उसकी तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला सिवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां एक बारात समारोह में शराब की बोतल हाथ में लेकर युवक बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

जल्द होगी गिरफ्तारी

यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह घटना गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के शंभूसरेया गांव से आई बारात का बताया जा रहा है, जो जीबी नगर थाना क्षेत्र के उसरी गांव पहुंची थी. वहां आयोजित ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में एक युवक शराब की बोतल लेकर डांस करता दिखा. वीडियो सामने आने के बाद महाराजगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि शराब पीते और डांस करते लोगों की पहचान की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बुजुर्ग की प्राइवेट पार्ट काटकर भरी ईंट-रोड़ी, फिर सिर कुचला और…