चंद्रकांत/बक्सर: दानापुर रेल मंडल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने मंगलवार को बक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण महाकुंभ में जा रहे यात्रियों की सुविधा के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा के तहत किया गया. इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं, साफ-सफाई, पैदल ऊपरिगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया और सुरक्षा व्यवस्था का गहन जायजा लिया. महाप्रबंधक विशेष सैलून से सुबह करीब 10 बजे बक्सर पहुंचे और निरीक्षण के बाद पुनः डीडीयू के लिए रवाना हो गए.

महाकुंभ यात्रियों की सुविधा पर विशेष जोर

महाप्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों से उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और निर्देश दिया कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. स्टेशन परिसर में स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और बैठने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.

साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और प्रतीक्षालय में साफ-सफाई व्यवस्था की स्थिति देखी. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सफाई को उच्च स्तर पर रखा जाए. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए गए. उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) अधिकारियों से स्टेशन पर तैनात जवानों, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति और आपातकालीन व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

अधिकारियों और कर्मियों की उपस्थिति

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक के साथ दानापुर मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी भी मौजूद रहे. इसके अलावा बक्सर से सीटीआई अजय कुमार, माल गोदाम सुपरवाइजर नितेश दत्त सिंह, बुकिंग सुपरवाइजर अरुण कुमार चौबे, रेलवे स्टेशन मैनेजर कमलेश कुमार, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार समेत कई अन्य रेलवे कर्मी भी इस निरीक्षण में शामिल रहे.

ट्रैफिक प्रबंधन को दुरुस्त किया जाए 

महाप्रबंधक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं दी जाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक प्रबंधन को दुरुस्त किया जाए और सभी यात्री सुविधाओं को सक्रिय रखा जाए. निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक सुधारों पर जोर दिया और सभी व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- Bihar News: फिर छात्रों के समर्थन में उतरे खान सर और गुरु रहमान