केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू बुधवार को अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के मुख्यमंत्री भगवंत मान के सरकारी आवास पहुंच गए। इस दौरान उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने रोका जिसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा किया। बिट्टू ने मान को यह भी चेतावनी दी कि उनमें हिम्मत है तो उनसे बहस करके दिखाए लेकिन मान निवास से बाहर नहीं आए।
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के बीच काफी समय से तनातनी चल रही है। बुधवार के दिन माहौल और भी गर्मा गया जब बिट्टू मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर हंगामा करने लगे। मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों ने उन्हें अंदर नहीं आने दिया।
मुख्य गेट से एंट्री नहीं मिलने पर बिट्टू पिछले गेट से मुख्यमंत्री आवास में घुसने का प्रयास करने लगे। बिट्टू को रोकने पर सुरक्षाकर्मियों से उनकी बहस हुई।

पत्रकारों से की चर्चा
सीएम आवास में प्रवेश नहीं कर पाने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिट्टू ने कहा कि वह भाजपा वर्करों पर दर्ज किए गए पर्चों की जांच की मांग करने मुख्यमंत्री से मिलने आए हैं पर मुख्यमंत्री आवास से बाहर नहीं आए। बिट्टू ने कहा कि वह मान से बात करना चाहते हैं लेकिन लगातार मुख्यमंत्री उनसे बात करने से बच रहे हैं उन्हें सामने आकर उनसे बहस करनी चाहिए।
- Rajasthan News: नई रणनीति के साथ मध्यप्रदेश में बाघिन की तलाश कर रही राजस्थान की टीम
- सोनिया-राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई पर कांग्रेस का फूटा आक्रोश, प्रदर्शन कर ईडी का किया पुतला दहन, पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक
- दिल्ली के स्कूलों में फिर होगी मॉक ड्रिल, पहले चरण में 2 दिन चलेगा अभियान
- शराबी शिक्षक की हरकतों से महिला टीचर परेशान: बोली- ड्रिंक करके स्कूल आते हैं और फिर… थाने में दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की मांग
- Rajasthan News: SIR की तारीख बढ़ने से राहत; 93% फॉर्म डिजिटाइज, सांगोद विधानसभा 97.72% के साथ अव्वल


