Rajasthan Budget 2025: राजस्थान विधानसभा में फोन टैपिंग को लेकर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के बयान के बाद हंगामा हो गया। उन्होंने सदन में स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार में किरोड़ी लाल मीणा का फोन टैप नहीं किया गया।

उनके इस जवाब के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार से झूठे आरोप लगाने वाले कैबिनेट मंत्री पर कार्रवाई करने की मांग की। सरकार की ओर से संतोषजनक जवाब न मिलने पर कांग्रेस के नेताओं ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
भाजपा ने इसे पार्टी का अंदरूनी मामला बताया
कांग्रेस शुरू से ही इस मुद्दे को बड़ा राजनीतिक मामला बता रही है और मुख्यमंत्री से जवाब की मांग कर रही है। वहीं, भाजपा इसे अपनी पार्टी का अंदरूनी मामला बताते हुए सदन में चर्चा से बचती रही। हालांकि, आज दोपहर 2 बजे के बाद सरकार ने फोन टैपिंग पर अपना पक्ष रखा।
प्रश्नकाल में विपक्ष ने सरकार को घेरा
इससे पहले प्रश्नकाल और शून्यकाल में कांग्रेस ने कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स की आत्महत्या, सड़क के अवैध कट, नोखा में सरकारी स्कूल में तीन बच्चियों की मौत जैसे कई मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा। इस दौरान सदन में कई बार हंगामा हुआ, लेकिन कुछ देर बाद कार्यवाही दोबारा शांतिपूर्वक शुरू हो गई।
विपक्ष की मांग – किरोड़ी लाल मीणा पर कार्रवाई हो
टीकाराम जूली ने कहा, “अगर किरोड़ी लाल मीणा झूठ बोल रहे हैं, तो उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही? उन्होंने खुद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को भेजे नोटिस के जवाब में फोन टैपिंग की बात से इनकार नहीं किया है। उन्होंने सिर्फ सार्वजनिक रूप से बयान देने पर माफी मांगी है। यदि वह दोषी नहीं हैं, तो उनका इस्तीफा मंजूर क्यों नहीं किया जा रहा?”
विपक्ष ने सरकार को इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश की, लेकिन जब कोई ठोस जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने सदन से वॉकआउट कर दिया।
“किरोड़ी लाल मीणा का फोन टैप नहीं किया गया”
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने सदन में कहा, पढ़े”किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लगाए हैं। विपक्ष सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग कर रहा है। लेकिन किरोड़ी लाल मीणा खुद ही सार्वजनिक रूप से इन आरोपों को नकार चुके हैं। मैं पूरी जिम्मेदारी से सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि वर्तमान सरकार में किरोड़ी लाल मीणा का फोन टैप नहीं किया गया है।”
हालांकि, इस बयान से असंतुष्ट विपक्ष ने इसे भाजपा सरकार की बचाव की रणनीति करार दिया और सदन से वॉकआउट कर दिया।
पढ़ें ये खबरें
- बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती: शौर्य दिवस पर ऐतिहासिक पल का गवाह बनेगा पटना का आकाश, प्रशासन ने जारी किया ट्रैफिक गाइड लाइन
- पहली बार बनेगा NDA अध्यक्ष: पीएम मोदी ने अमित शाह-राजनाथ सिंह को सौंपी जिम्मेदारी, राज्यों में भी संयोजक होंगे, जानें इसके पीछे बीजेपी का प्लान
- ‘अपने दायित्वों का सही से निर्वहन करें’, स्वास्थ्य सचिव ने नवचयनित औषधि निरीक्षकों को दिए कड़े निर्देश, कहा-हर नागरिक को समय पर दवा उपलब्ध कराएं
- एंटी-हाईजैक मॉक ड्रिलः भोपाल एयरपोर्ट पर आतंकियों से किस तरीके से निपटे इसको लेकर की गई मॉक ड्रील
- तलाक के 2 महीने बाद Shubhangi Atre के एक्स-हस्बैंड Piyush Poorey का निधन, इस बीमारी से हुई मौत …