हिट क्राइम थ्रिलर टीवी शो CID के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. खबर है कि अब ये शो एक नहीं बल्की दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा. अब तक CID सोनी लिव पर आता था, लेकिन अब ये शो नेटफ्लिक्स (Netflix) पर भी देखा जा सकेगा. इसकी जानकारी खुद नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है. इस पोस्ट में नेटफ्लिक्स ने ‘CID 2’ की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है.

कब आएगा शो?

जानकारी के मुताबिक, ‘CID 2’ के कुल 18 एपिसोड्स रिलीज होने वाला है. शो का पहला एपिसोड आज यानी 21 फरवरी के दिन नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम किया जाएगा. जिसके बाद से हर शनिवार और रविवार को रात 10 बजे नए एपिसोड प्रसारित किए जाएंगे. शिवाजी साटम (Shivaji Satam), दयानंद शेट्टी (Dayanand Shetty) और आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) के अलावा CID के दूसरे सीजन में नरेंद्र गुप्ता, अंशा सईद और अजय नागरथ भी नजर आने वाले हैं.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

बता दें कि नेटफ्लिक्स इंडिया ने सोशल मीडिया पर ‘CID 2’ एक प्रोमो पोस्ट किया है. शो का प्रोमो शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया ने लिखा, ” इसका मतलब समझे दया, CID अब नेटफ्लिक्स (Netflix) पर भी आ चुका है. देखें CID के नए सीजन के नए एपिसोड! हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे.”

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

साल 1998 में शुरू हुआ था ये शो

बता दें कि CID का पहला एपिसोड साल 1998 में टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था. 20 साल तक यह शो सोनी टीवी पर प्रसारित होता रहा, लेकिन साल 2018 में अचानक बंद हो गया. जिसके बाद फैंस की डिमांड पर इसे दोबारा लाया गया. 6 साल के गैप के बाद यह शो वेब सीरीज के फॉर्मेट में साल 2024 में प्रसारित हुआ है. वहीं अब इस शो का दूसरा सीजन रिलीज होने वाला है.