अमृतसर. गुरदासपुर के एक पैलेस में भारी हंगामा हो गया जब दुल्हन का परिवार शादी के दिन देर शाम तक दूल्हे का इंतजार करता रहा, लेकिन एनआरआई दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। इस घटना के बाद दुल्हन के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दुल्हन के परिवार के अनुसार, जब वे सगाई के दिन लड़के के शहर गए थे, तो माहौल तनावपूर्ण हो गया था। अचानक एक महिला वहां पहुंची और लड़के को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। महिला ने बताया कि उसका विवाह पहले ही 2021 में इसी युवक से हो चुका था। इसके बावजूद लड़के के परिवार ने दुल्हन के परिजनों को समझा-बुझाकर यह कहकर मना लिया कि वे इस मामले को खुद सुलझा लेंगे।
शादी के दिन बारात नहीं आई
शादी के दिन दुल्हन के परिवार ने सारी तैयारियां पूरी कर ली थीं, लेकिन एनआरआई युवक और उसका परिवार बारात लेकर नहीं पहुंचे। इसके बाद उनके फोन भी बंद हो गए। जब कई घंटे बीत गए और कोई खबर नहीं मिली, तो पीड़ित परिवार ने गुरदासपुर के एसएसपी को इसकी लिखित शिकायत दी।
दुल्हन के पिता ने लगाए आरोप
गुरदासपुर के सोहल गांव के निवासी धर्मपाल ने बताया कि उन्होंने अपनी छोटी बेटी की सगाई 18 अक्टूबर 2024 को कपूरथला के पंकज कुमार से कराई थी। पंकज कनाडा के हैलिफ़ैक्स शहर में रहता था और शादी के लिए कपूरथला आया था।
शादी की तारीख 19 फरवरी तय की गई थी। 18 फरवरी को दुल्हन का परिवार कपूरथला के एक कम्युनिटी हॉल में शगुन की रस्म के लिए पहुंचा था। जब पंकज और दुल्हन एक-दूसरे को अंगूठी पहना रहे थे, तभी अचानक पटना की रहने वाली स्वेता प्रसाद नाम की एक युवती वहां आ गई और उसने पंकज को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। उसने दावा किया कि 2021 में ही उसकी शादी पंकज से हो चुकी थी।

परिवार ने दिया झूठा भरोसा
इस घटना के बाद पंकज के परिवार ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले को अपने स्तर पर सुलझा लेंगे और दुल्हन के परिवार को शादी की तैयारी जारी रखने के लिए कहा। 19 फरवरी को दुल्हन का परिवार गुरदासपुर के एक निजी पैलेस में समय पर पहुंच गया, लेकिन बारात नहीं आई। जब फोन बंद मिले, तो परिवार को एहसास हुआ कि उन्हें धोखा दिया गया है।
20 लाख रुपये खर्च हो चुके थे
दुल्हन के पिता ने बताया कि वे इस शादी पर 20 लाख रुपये खर्च कर चुके थे। उन्होंने इस धोखाधड़ी की लिखित शिकायत गुरदासपुर के एसएसपी हरीश कुमार को दी, जिन्होंने मामले की जांच धारीवाल थाना को सौंपी।
चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
धारीवाल थाना प्रभारी सुरिंदरपाल सिंह ने बताया कि जांच के बाद पीड़ित धर्मपाल के बयान के आधार पर पंकज कुमार (पुत्र सतपाल), सतपाल (पुत्र रछपाल राम), कुसुम लता (पत्नी सतपाल), और अंकुश कुमार (पुत्र सतपाल) के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
- CM रेखा गुप्ता का ऐलान; दिल्ली में आयोजित किया जाएगा तीज मेला, सेलिब्रिटी नाइट, फैशन वॉक का भी होगा आयोजन
- म्यूचुअल फंड्स ने दिया जोरदार घाटा, 393 फंड्स में नुकसान, देखिए टॉप 10 घाटे वाले फंड्स की पूरी लिस्ट
- फर्जी पता देकर युवती को अस्पताल में भर्ती कराया, मौत के बाद भागे युवक, एड्रेस पर नहीं मिला परिवार
- एअर इंडिया हादसे में बड़ा खुलासा; ‘छह साल में दो बार बदला गया TCM, फिर भी फ्यूल स्विच हुआ फेल’, Air India बोला-अभी नतीजे पर न पहुंचें
- काशी विश्वनाथ में सोमवासरीय रूद्राभिषेक : ज्योतिर्लिंग में दिव्य सप्तऋषि आरती के हुए अलौकिक दर्शन, बम-बम भोले के जयकारों से गूंजा धाम