Share Market Update: सेंसेक्स आज यानी 21 फरवरी को −462.03 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 75 हजार 273.93 के स्तर पर बिजनेस कर रहा है. निफ्टी में भी -136.80 अंकों की गिरावट है. यह 22 हजार 776.35 के स्तर पर बिजनेस कर रहा है.

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी है. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 42 में गिरावट और 8 में तेजी है. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स के ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.09 प्रतिशत की गिरावट है.

Also Read This: iPhone 16e: Apple का सबसे सस्ता फोन भारत में लॉन्च, मात्र ₹2,496 की EMI पर खरीदें…

एशियाई बाजारों में कैसा चल रहा कारोबार (Share Market Update)

एशियाई बाजार में कोरिया का कोस्पी 0.0053 प्रतिशत नीचे है. हांगकांग का हैंग सेंग 2.96 प्रतिशत नीचे है और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.77 प्रतिशत ऊपर है.

20 फरवरी को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 3 हजार 311.55 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (DII) ने भी 3 हजार 907.64 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे.

19 फरवरी को अमेरिका का डाउ जोंस 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44 हजार 176 पर क्लोज हुआ. S&P 500 इंडेक्स 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6 हजार 117 पर क्लोज हुआ. नैस्डैक 0.47 प्रतिशत गिरा.

Also Read This: Pi Coin Launch Price in India: पीआई क्वाइन मचा रहा तहलका, क्या है ये क्वाइन, क्यों मार्केट में उतारा गया, 100 डॉलर पार पहुंचा रेट…

गुरुवार को गिरावट के साथ किलोज हुआ था मार्केट (Share Market Update)

इससे पहले कल यानी 20 फरवरी को सेंसेक्स 203 अंकों की गिरावट के साथ 75 हजार 735 पर क्लोज हुआ था. निफ्टी में भी 19 अंकों की गिरावट रही. यह 22 हजार 913 पर क्लोज हुआ. वहीं, बीएसई स्मॉलकैप 599 अंकों की बढ़त के साथ 46 हजार 054 पर क्लोज हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 15 गिरे और 15 चढ़े. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 22 गिरे और 28 चढ़े. एनएसई के बैंकिंग, आईटी, फार्मा और एफएमसीजी सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए.

Also Read This: Tesla Showrooms in India: अप्रैल से भारत में टेस्ला की एंट्री, 21 की गाड़ी 36 लाख में बिकेंगी, जानिए किन शहरों में खुलेंगे शो-रूम…