Lady Don Zoya Khan arrested: दिल्ली के क्राइम जगत में सालों से खौफ का दूसरा नाम बनी लेडी डॉन जोया खान आखिरकार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के शिकंजे में आ गई। पुलिस ने गैंगस्टर हाशिम बाबा (Gangster Hashim Baba) की बेगम जोया खान को गिरफ्तार कर लिया है। वह 225 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ी गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। जोया, गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी है और उसके गिरोह का संचालन करती थी।

‘टूट गया भारत का ‘BRICS Group…’, टैरिफ की धमकी के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी जोया पर पुलिस को लंबे समय से शक था कि वह गैंग के सभी अवैध धंधों को चला रही थी। हालांकि अब तक उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिल पा रहा था। अब पहली बार तिहाड़ जेल में बंद हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है।

‘महिला की शरीर पर उसका हक…’, रेप केस मामले की सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्यों की ये अहम टिप्पणी, जानें पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, जोया न सिर्फ अपने गैंगस्टर पति के अवैध धंधों को संभाल रही थी, बल्कि ड्रग्स सिंडिकेट का भी अहम हिस्सा थी। जोया का रसूख इतना था कि वह गैंग के हर बड़े फैसले में अहम भूमिका निभाती थी, ठीक वैसे ही जैसे 80 के दशक में हसीना पारकर ने दाउद इब्राहिम के साम्राज्य को संभाला था।

रिहाई के लिए छटपटा रहा ये कुख्यात गैंगस्टर, पिछले 25 साल से जेल में है बंद, गिड़गिड़ाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया- 1993 Mumbai Bomb Blast Case

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जोया पेज थ्री पार्टियों में जाने और महंगे कपड़े पहनने की शौकीन है। इसी की आड़ में वह अपने काले कारनामों को छिपाती थी। पुलिस ने बताया  बाबा की 33 वर्षीय पत्नी जोया को 225 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि जोया नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त है, जिसके बाद उसने उसके खिलाफ और सबूत जुटाए। पुलिस के अनुसार बुधवार को उसे एक अज्ञात व्यक्ति को मादक पदार्थ पहुंचाये जाने के बारे में सूचना मिली तब उसने जोया को पकड़ा। जोया का पति पिछले साल से दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक जिम मालिक की हत्या में कथित भूमिका के लिए जेल में बंद है।

शिवाजी महाराज की जयंती पर लहराए गए लॉरेंस बिश्नोई के पोस्टर, लिखा- ‘I am Hindu’, नितेश राणे को बताया ‘जिहादियों का बाप’, 24 घंटे में युवक गिरफ्तार

33 वर्षीय जोया खान लंबे समय से पुलिस के निशाने पर थी, लेकिन हर बार बच निकलती थी। वह जेल में बंद अपने पति हाशिम बाबा के अपराध साम्राज्य को चलाती थी, लेकिन कोई पुख्ता सबूत उसके खिलाफ नहीं मिल पा रहा था। बता दें कि हाशिम बाबा दिल्ली का एक कुख्यात गैंगस्टर है. वह जमुना पार का एक नामी गैंगस्टर है, जिस पर हत्या, लूट, जबरन वसूली व आर्म्स एक्ट के दर्जनों मामले दर्ज हैं. उसकी तीसरी पत्नी का नाम जोया खान है।

दहेज की मांग जरूरी नहीं, पत्नी के साथ शारीरिक या मानसिक क्रूरता तब भी लग सकता है पति और परिजनों पर IPC धारा 498A के तहत केस: सुप्रीम कोर्ट

पहले पति से तलाक के बाद हाशिम बाबा के संपर्क में आई

 जोया से निकाह से पहले हाशिम बाबा की दो और शादियां हो चुकीं हैं, जबकि जोया की हाशिम बाबा से दूसरी शादी है। इसके पहले जोया की साल 2014 में शादी हुई थी। उसके बाद पति से तलाक के बाद हाशिम बाबा के संपर्क में आई थी। हाशिम बाबा और जोया दोनों जमुना पार यानी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के रहने वाले हैं। दोनों पड़ोसी थे। मुलाकात के बाद दोनों में प्यार हो गया। जोया को पता था कि हाशिम बाबा नार्थ ईस्ट इलाके का बदमाश है, इसके बावजूद जोया ने अपना दिल जरायम की दुनिया के एक बदनाम शख्स को दे दिया और साल 2017 में शादी कर ली। 33 साल की जोया हाशिम बाबा गैंग को संभाल रही थी, बिल्कुल उसी तर्ज पर जैसे 1980 के दशक में दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर दाउद के नाम और उसकी दहशत का फायदा उठाकर इलाके में मसीहा बन गई थी और पुलिस की नजरों से बचकर D कंपनी के सारे गैरकानूनी धंधों को संभालती थी।

1500 किमी दूर जाकर लिया बदलाः युवक को पहले गोली मारी; फिर सिर में 8 बार चाकू घोंपा, पढ़े खूनी खेल की ये खौफनाक कहानी

क्राइम की दुनिया में एंट्री

जोया की पहली शादी 2017 से पहले हुई थी, लेकिन तलाक के बाद वह हाशिम बाबा के करीब आ गई। दोनों पहले से ही उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पड़ोसी थे, और वहीं से उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई। जब हाशिम बाबा जेल गया, तो जोया ने उसका गैंग संभाल लिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जोया की भूमिका अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर जैसी थी, जो अपने भाई के अवैध कारोबार को संभालती थी।

10th Board Exam Paper Leak: झारखंड में 10वीं बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक, 350 रुपये में बिक रहा था हिंदी और साइंस का पेपर, दोनों विषय की परीक्षा पूरे राज्य में रद्द

लॉरेंस बिश्नोई से संबंध

जोया के पति हाशिम बाबा का नाम नदीर शाह हत्याकांड में भी सामने आया था। उसने जेल में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से संबंध बना लिए थे। लॉरेंस बिश्नोई वही अपराधी है, जो गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के लिए कुख्यात है।

सौरव गांगुली की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे पूर्व क्रिकेटर, दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा, जानें कैसा है ‘दादा’ का हाल

दिल्ली के वेलकम इलाके से स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

स्पेशल सेल को हाशिम बाबा की पत्नी जोया के ड्रग्स सिंडिकेट में शामिल होने की सूचना मिली थी। इसके बाद उसे नॉर्थ ईस्ट के वेलकम इलाके से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से 270 ग्राम हेरोइन मिली। इसकी इंटरनेशनल मार्केट में तकरीबन एक करोड़ के आसपास है।

दिल्ली सेवा विभाग का आदेश; केजरीवाल सरकार के सभी मंत्रियों के ‘को-टर्मिनस स्टाफ’ की नियुक्तियां रद्द

मां सेक्स रैकेट संचालिका और पिता ड्रग्स सप्लायर

सेक्स रैकेट में मां भी जा चुकी जेल
जोया का आपराधिक बैकग्राउंड भी कम चौंकाने वाला नहीं है। उसकी मां साल 2024 में सेक्स रैकेट से जुड़े एक मामले में जेल जा चुकी है, फिलहाल वह जमानत पर बाहर है। उसके पिता ड्रग्स सप्लाई रैकेट से जुड़े रहे हैं। अब जोया खुद गैंगस्टर की पत्नी और अवैध धंधों की सरगना बन गई थी। पुलिस के मुताबिक, जमुना पार में छेनू गैंग, हाशिम बाबा गैंग और नासिर पहलवान गैंग की शुरुआत भी ड्रग्स सप्लाई के धंधे से हुई थी। 2007 से लगातार ये गैंग एक-दूसरे के खिलाफ हत्याकांड कर रहे हैं। अवैध वसूली और ड्रग्स के धंधे से आने वाला मोटा पैसा पहले हाशिम बाबा तक और फिर जोया तक पहुंचता था।

पाकिस्तान का होगा बंटवाराः दो नये मुल्क बनाने की तैयारी शुरू, भारत को तोड़ने का सपना देखने वाले पीएम शहबाज के सामने अब अपने मुल्क को बचाने की चुनौती

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m