Rajasthan News: राजस्थान में 2025-26 का बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने त्वरित क्रियान्वयन के लिए सभी कैबिनेट मंत्रियों और प्रभारी सचिवों को जिलों का दौरा करने का आदेश दिया है। इन दौरों के दौरान बजट घोषणाओं की समीक्षा की जाएगी और रिपोर्ट सीधे सीएम कार्यालय को भेजी जाएगी।

22 और 23 फरवरी को मंत्रियों का दौरा
बजट की घोषणा के तुरंत बाद राज्य सरकार सक्रिय हो गई है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी प्रभारी मंत्री और सचिव 22 एवं 23 फरवरी को अपने-अपने जिलों का दौरा करें। इस दौरान वे बजट की घोषणाओं को समयबद्ध तरीके से लागू करने और प्रशासनिक प्रक्रिया की समीक्षा करने का कार्य करेंगे।
रिपोर्टिंग की सख्त व्यवस्था
प्रभारी मंत्री 23 फरवरी को जिलों में जाकर बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। भूमि चिन्हीकरण, आवंटन, 2024-25 की घोषणाओं की स्थिति सहित अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी किया जाएगा, ताकि जनता को बजट से जुड़े कार्यों की जानकारी दी जा सके।
जिलों के प्रभारी सचिव भी 22 और 23 फरवरी को दौरा करेंगे और 24 फरवरी तक अपनी रिपोर्ट राजस्थान संपर्क पोर्टल पर अपलोड करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी रिपोर्टें समय पर भेजी जाएं, ताकि बजट घोषणाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके।
पढ़ें ये खबरें
- IAS TRANSFER : 3 अफसरों को किया गया इधर से उधर, इन्वेस्ट यूपी के एडिशनल CEO बनाए गए शशांक
- भारतमाला प्रोजेक्ट का विरोध : सड़क पर उतरे 5 गांवों के सैकड़ों किसान, कहा – भूमि का उचित मुआवजा दिया जाए, अफसरों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
- IPL 2025: गुजरात टाइटंस को तगड़ा झटका, 500 रन बनाने वाला लौटेगा अपने देश, टीम ने रिप्लेसमेंट का किया ऐलान
- भारत की टीम पहुंची UN : TRF के खिलाफ दिए जायेंगे सबूत, आतंकी संगठन घोषित करने की मांग
- सेना का मजाक बना रखा है! सांसद रामगोपाल यादव ने कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर की विवादित टिप्पणी, जानिए सपा नेता ने ऐसा क्या कहा?