चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का चौथा मुकाबला आज पाकिस्तान के लाहौर में खेला जाएगा. ग्रुप बी का यह मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला है. दो दिग्गजों टीमों के बीच होने वाले इस भिड़ंत पर सभी की निगाहें टिकी हुई है. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा.

बल्लेबाजी वाली है लाहौर की पिच

बता दें कि लाहौर की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. ऐसे में इंग्लैंड की बेजबाल अप्रोच को यह पिच काफी सूट कर सकती है. इस टूर्नामेंट में ये दोनों ही टीमों का पहला मैच है. दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रही हैं. बात करें ऑस्ट्रेलिया की, तो ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका से 2-0 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि इंग्लैंड को भारत ने 3-0 से हराया.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

ऐसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अब तक 160 मैचों में आपस में भिड़ चुकी हैं. इनमें से 90 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया विजयी रहा है, जबकि 65 में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है. दोनों टीम के बीच तीन मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए और दो ड्रॉ रहे. दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अपने रिकॉर्ड को बेहतर बनाने के लिए उत्सुक हैं.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), आरोन हार्डी, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)

फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.