भोपाल। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की निवेश नीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम डॉ. मोहन ने कहा कि, हमारी निवेश नीति देश में सबसे अच्छी है। यहां जितने चाहे उद्योग लगाएं, सरकार आपके साथ है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश असीम संभावनाओं का प्रदेश है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि,मध्यप्रदेश की देश में केन्द्रीय स्थिति इसे और भी अधिक विशेष बनाती है। उन्होंने कहा म.प्र. के औद्योगिक विकास के लिए हमारी सरकार ने जो नई निवेश नीति बनाई है, वह देश में सबसे बेहतर है, सबसे अच्छी है। निवेशक जितने चाहे उतने उद्योग लगाइए, सरकार हर पल, हर कदम पर आपके साथ है। यह बातें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सीएम हाउस परिसर से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम सहित अन्य उद्योगपतियों से चर्चा के दौरान यह बातें कही।

जीवाजी यूनिवर्सिटी का कारनामा: दिव्यांगता भर्ती में नाबालिग को दी नौकरी, ऐसे हुआ खुलासा

MP में उद्योग लगाने वाले निवेशक सदैव लाभ में रहे हैं
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 1100 से अधिक औद्योगिक इकाईयों को 450 करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय प्रोत्साहन राशि पारदर्शी तरीके से डीबीटी से हस्तांतरित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश और भोपाल के निवेशक बेहिचक न केवल निवेश करें, बल्कि 24-25 फरवरी को भोपाल में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की मेजबानी भी करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर में मध्यप्रदेश का देश में 7वां स्थान है। यह प्रदेश का सबसे उभरता हुआ सेक्टर है। इसलिए हमने निर्णय लिया है कि प्रदेश में हर प्रकार के उत्पादों से जुड़े नए उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहन दिया जाएगा। साथ ही वर्तमान में चल रहे पुराने उद्योगों को भी जरूरी मदद मुहैया कराएंगे।

बिजली की बड़ी चोरीः मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में 60 फीसदी चोरी, चल रहे थे छोटे छोटे कारखाने, 20 टीम ने की एक साथ छापेमार कार्रवाई

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में ‘भोपाल एक साथ टीम’ द्वारा भोपाल की विशेषताओं पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया। उन्होंने भोपाल में हो रही जीआईएस के मद्देनजर तैयार की गई कॉफी टेबल बुक के लिए टीम की सराहना की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H