पीयूष जायसवाल, नागदा(उज्जैन)। जिले के किसानों ने नर्मदा लिंक योजना से सिंचाई पानी की मांग करते हुए उज्जैन जावरा स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। प्रशानिक अधिकारी और पुलिस की समझाइश के बाद रात 12 बजे तक पानी छोड़ने के आश्वासन के बाद सड़क से किसान हटे।

दरअसल उज्जैन जावरा स्टेट हाइवे पर ग्राम डाबला फंटा पर आसपास के दर्जनों गांवों के किसान नर्मदा लिंक पाइपलाइन से सिंचाई के लिए पानी की मांग कर रहे है। पिछले साल भी इस लाइन से लोगों को पानी दिया गया था परंतु इस साल पानी नहीं दिया जा रहा है। किसानों द्वारा आवेदन निवेदन की प्रक्रिया के बाद नाराज होकर आज सुबह यहां पर लंबा जाम लगा दिया। स्टेट हाइवे पर करीब 1 घंटे जाम लगाने के बाद अधिकारियों को खबर पहुंची और वे मौके पर पहुंचे। किसानों से बातचीत कर आज रात में पानी प्रदाय की बात पर समझौता करते हुए एसडीएम राजाराम करजारे द्वारा किसानों से समझौता किया और जाम को खुलवाया गया। किसानों का कहना है कि उन्हें समय पर अगर पानी नहीं मिलता है तो आगामी समय में और उग्र आंदोलन किया जाएगा। जानकारी किसान मनीष शर्मा और गोपी आंजना ने दी।

छात्रों की मदद के लिए NSUI की अनोखी पहलः परीक्षा केंद्रों के गेट पर लगाए हेल्पलाइन के पोस्टर, 

ग्रामीण किसान

साहित्य सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- RSS के जरिए ही उन्हें मराठी संस्कृति और भाषा से जोड़ने का मिला मौका

राजाराम करजरे, एसडीएम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H