वाराणसी. NEET की तैयारी कर रही छात्रा स्नेहा सिंह के सुसाइड के बाद पोस्टमार्टम हॉउस पर तैनात 3 कर्मचारियों ने लाश से गहने झटक लिए. पंचनामा के बाद नकली जेवरात पुलिस को थमा दिए. अब खुलासा होने के बाद पुलिस ने कर्मचारी शम्स परवेज, सुरेश लाल और राजेश कुमार के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया तो चोरी हुए गहने बरामद हो गए. तीनों ने वारदात को अंजाम देने स्वीकार भी किया.

जानकारी के मुताबिक वाराणसी में NEET की तैयारी कर रही छात्रा के शव से जो गहने चोरी हो हुए उसमें सोने की चेन, नथुनी, कान की बाली (टॉप्स) शामिल है. अपराधी यहीं तक नहीं रुके, उन्होंने असली गहने पार कर पंचनामा के बाद पुलिस को नकली गहने थमा दिए. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तीन कर्मचारियों पर केस दर्ज किया. पुलिस के मुताबिक छात्रा बिहार के सासाराम की रहने वाली थी. उसका शव जब पोस्टमॉर्टम हाउस लाया गया था, तब सोने की चेन, टॉप्स और नाक की नथुनी पहने हुए थी. मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर एक्सटेंशन इलाके का है.

इसे भी पढ़ें : मौत की अनसुलझी गुत्थीः सड़क किनारे खून से लथपथ मिली 2 युवकों की लाश, हादसे की जताई जा रही आशंका

पिता को हुआ शक

मामला सामने आने के बाद पुलिस के खिलाफ छात्र-छात्राओं और समाजसेवी संगठनों ने प्रदर्शन किया. तब पुलिस ने दबाव में हत्या का मुकदमा दर्ज किया. बीते 2 फरवरी को परिजन जब स्नेहा का अंतिम संस्कार कर रहे थे, तब उन्होंने देखा कि स्नेहा जो गहने पहनती थी, उसके शरीर पर वो गहने नहीं थे. स्नेहा चेन, टॉप्स और नाक की नथुनी पहनती थी. पिता को चोरी होने का शक हुआ तो वे अंतिम संस्कार करने के बाद फिर वाराणसी पहुंचे.