Donald Trump on USAID: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएसएआईडी फंडिंग (USAID Funding) को लेकर एक बार फिर से भारत (India) पर निशाना साधा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत हमारा फायदा उठाता है। हमसे भारी-भरकम मदद ले रहा है। बैलेट सिस्टम पर क्यों नहीं लौटते। यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट द्वारा भारत को दिए जाने वाले फंड पर दावा किया कि उसने भारत को चुनाव में सहायता के लिए ’18 मिलियन डॉलर’ दिए है।

मौलाना ने दो बच्चियों से 500 बार रेप किया, 10 साल तक बच्चियों से करता रहा दुष्कर्म, पढ़े दरिंदे की खौफनाक कहानी

ट्रंप ने कहा कि भारत को चुनाव के लिए धन मुहैया कराना अनावश्यक था क्योंकि देश को वित्तीय सहायता की जरूरत नहीं थी। उन्होंने दावा किया कि भारत अमेरिका का ‘फायदा उठाता है’ और वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक टैरिफ लगाता है।

पैसा फ्री का था जो खा के बैठ गया… SBI क्रेडिट कार्ड एग्जीक्यूटिव ने कस्टमर को भेजा ऐसा मैसेज, फिर कटा भयंकर बवाल, स्क्रीन शॉट वायरल, मामले में बैंक ने ली एंट्री

ट्रंप ने कहा, ‘भारत को चुनावों के लिए पैसा देना? उन्हें पैसे की जरूरत नहीं है। वे हमारा फायदा उठाते हैं। वे दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक हैं। उनका 200 प्रतिशत टैरिफ है, और फिर भी हम उन्हें चुनावों के लिए भारी धनराशि देते हैं। यह चौथी बार है जब ट्रंप ने भारत में मतदाता भागीदारी बढ़ाने के लिए यूएसएआईडी फंडिंग को लेकर अपना दावा दोहराया है। इससे पहले भी उन्होंने इस मुद्दे पर सवाल उठाते हुए कहा था कि यह फंडिंग किसी अन्य को चुनाव जिताने के लिए की गई थी।

Sun Temple Fire: सूर्य मंदिर में लगी भीषण आग, पुजारी की जिंदा जलकर मौत

ट्रंप ने हाल के दिनों में ट्रंप ने USAID फंडिंग को लेकर कई सारे बयान दिए हैं। इससे पहले उन्होंने वाशिंगटन में गवर्नर्स वर्किंग सेशन को संबोधित करते हुए कहा था कि हम भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 2.1 करोड़ डॉलर दे रहे हैं। हमारा क्या? मैं भी मतदान प्रतिशत बढ़ाना चाहता हूं। ट्रंप ने यह भी कहा कि बांग्लादेश में राजनीतिक परिदृश्य को मजबूत करने के लिए एक ऐसी फर्म को पैसा दिया गया, जिसके बारे में किसी ने कभी सुना ही नहीं था. उसे 29 मिलियन डॉलर मिले।

Marathi-Kannada Language Controversy: उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं ने पुणे में कर्नाटक की बसों पर पोती कालिख, एक दिन पहले बेलगावी में मराठी भाषी बस चालक की पिटाई की गई थी

जल्द सामने आएंगे तथ्यः जयशंकर

इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि सरकार भारतीय चुनावों में संभावित विदेशी हस्तक्षेप के संबंध में ट्रंप प्रशासन द्वारा दिए गए बयानों की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘तथ्य सामने आएंगे।’ एक कार्यक्रम में जयशंकर ने कहा कि यूएसएआईडी को भारत में ‘गुड फेथ’ के तहत काम करने की अनुमति दी गई थी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अब अमेरिका से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि ‘कुछ गतिविधियां बुरी नीयत से की जा रही हैं।

पाकिस्तान का होगा बंटवाराः दो नये मुल्क बनाने की तैयारी शुरू, भारत को तोड़ने का सपना देखने वाले पीएम शहबाज के सामने अब अपने मुल्क को बचाने की चुनौती

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m