कानपुर. यूपी पुलिस आए दिन किसी न किसी कांड को लेकर चर्चा में रहती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. कानपुर के गोविंद नगर थाने के मालखाने से 41 लाख से अधिक के जेवरात और नकदी गायब हो गया है. इस कांड को अंजाम देने का आरोप तत्कालीन मालखाना इंचार्ज पर ही लगा है. अब पुलिस ने मालखाना पूर्व दीवान इंचार्ज दिनेश चंद्र तिवारी के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं इस मामले ने खाकी पर बड़ा दाग लगा दिया है.
इसे भी पढ़ें- जमीनी हकीकत अब पहले जैसी नहीं… खतरे में है कांग्रेस का किला! जानिए रायबरेली का सियासी गुणा-भाग का समीकरण
बता दें कि गोविंद नगर थाने के मालखाने से 41.30 लाख की नकदी-जेवरात गायब मिले हैं. इस बात की जानकारी तब हुई जब नए मालखाना इंचार्ज ने जब सामान का मिलान किया. इस दौरान गड़बड़ी पाई गई. जिसकी जानकारी लगते ही अधिकारियों के होश उड़ गए. अधिकारियों का कहना है कि जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- नशे में हैं बिजली निगम के जिम्मेदार! 1 साल पहले बने मकान का 799 करोड़ रुपये थमाया बिल, अब अधिकारी कह रहे ये बात…
जानकारी के अनुसार, ट्रांसफर होने के बाद पूर्व दीवान इंचार्ज दिनेश चंद्र तिवारी मालखाने का चार्ज देने नहीं आ रहे थे. जिसको लेकर उनको कई बार नोटिस भी दिया गया. उसके बाद भी चार्ज देने के लिए नहीं आ रहे थे. ऐसे में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दिनेश चंद्र तिवारी मौजूदा समय में कोतवाली चौक लखनऊ में तैनात हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें