अमरोहा. जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जोड़ों की शादी कराई जा रही थी. इसमें एक लड़की ऐसी भी थी कि उसका दूल्हा मंडप पर नहीं पहुंचा. इस दौरान 3 बच्चों का बाप दूल्हा बनकर मंडप में जाकर दुल्हन के साथ बैठ गया. दोनों फेरे लेने ही वाले थे उससे पहले ही दोनों की पोल खुल गई. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- यहां तो पुलिस ही चोर है! थाने के मालखाने से 41 लाख से अधिक के जेवरात और नकदी गायब, जानिए खाकी के कांड की पूरी कहानी…

बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 200 से अधिक जोड़ों की शादी करवाई जा रही थी. जिसमें जोड़ो को आशीर्वाद देने के लिए सांसद कंवर सिंह तंवर और विधायक राजीव तरारा भी पहुंचे. दोनों नेताओं ने सभी जोड़ो का आशीर्वाद दिया. इस शादी में प्रियंका की लड़की भी शामिल हुई, जिसकी शादी अमरपाल नाम के लड़के से होनी थी. लेकिन लड़का शादी में नहीं पहुंचा. फिर क्या था लड़की के परिजनों ने जुगाड़ लगाते हुए 3 बच्चों के पिता को अपनी बेटी के साथ शादी की औपचारिकता पूरी करने के लिए मना लिया.

इसे भी पढ़ें- जमीनी हकीकत अब पहले जैसी नहीं… खतरे में है कांग्रेस का किला! जानिए रायबरेली का सियासी गुणा-भाग का समीकरण

युवती के परिजनों के कहने पर युवक कपिल कुमार दूल्हा मंडप पर जाकर बैठ गया. इस बीच अधिकारियों को इस बात की भनक लग गई कि प्रियंका नाम की युवती की शादी 3 बच्चों के पिता के साथ हो रही है. जब जांच की गई तो बात सच निकली और फिर अधिकारियों ने दोनों की शादी रुकवा दी. साथ ही दहेज में देने वाले सामान को भी लौटा दिया. इस मामले में ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दूल्हा बने युवक और युवती पर केस दर्ज किया गया है.