कुंदन कुमार/पटना: लालू के बड़े बेटे और आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने महाकुंभ में अव्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि वहां कुछ भी ठीक नहीं है.

‘किसी की जान नहीं जाती’

वहीं, उन्होंने बागेश्वर बाबा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वो इतने ही ज्ञानी हैं, तो महाकुंभ में आग लगी, भगदड़ हुई और कई लोगों की जान गई. अगर बागेश्वर बाबा इन घटनाओं को पहले बता देते, तो किसी की जान नहीं जाती. 

‘युवाओं की आवश्यकता है’

आगे तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में इंट्री के सवाल पर कहा कि निशांत युवा हैं, उनका स्वागत है और बिहार की राजनीति में युवाओं की आवश्यकता है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, कहा- ‘हमारे प्रधानमंत्री हमेशा जनता के बीच रहते है’