हरिद्वार. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष संगम और आस्था से जुड़े आयोजनों को राजनीति से जोड़कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास कर रहा है. महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में पुण्य स्नान किया है.

सीएम धामी ने कहा कि मैंने स्वयं वहां जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि हर स्तर पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. लेकिन जिस तरह विपक्ष इस विषय को तूल दे रहा है, उससे स्पष्ट होता है कि वे हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था पर चोट करना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें- Mann Ki Baat: CM धामी ने सुनी ‘मन की बात’, बोले- यह कार्यक्रम पूरे देशवासियों को देता है नई प्रेरणा

सीएम ने की पीएम मोदी की भूमिका की सराहना

वहीं मुख्यमंत्री ने तेलंगाना की एक सुरंग में फंसे आठ मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि देश में जब भी कोई बड़ा संकट आता है, प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रखते हैं और जरूरी निर्देश देते हैं.

इसे भी पढ़ें- छात्रों के लिए खुशखबरी: 10 लाख स्कूली बच्चों को फ्री में दी जाएगी किताबों के साथ ही कॉपियां, शिक्षा मंत्री ने कहा- बजट में इसका प्रावधान

सिल्कीरा टनल हादसे का किया जिक्र

सीएम ने सिल्कीरा टनल हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि जब उत्तराखंड की टनल में 41 मजदूर फंसे थे, तब प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिदिन स्थिति की मॉनिटरिंग की थी. उनके मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया गया, जिसे पूरे विश्व ने सराहा.