Who is Jasmin Walia: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद हार्दिक पांड्या चर्चा में हैं. वजह है उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया, जिन्होने लाइव मैच में फ्लाइंग किस से महफिल लूट ली. फैंस कह रहे हैं कि उन्होंने हार्दिक के लिए यह सब किया.

Who is Jasmin Walia: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में धमाकेदार शुरुआत करते हुए पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है. दुबई में खेले गए मुकाबले में मिली इस जीत के बाद हर तरफ भारतीय टीम की तारीफ हो रही है, लेकिन इस मैच में एक और खास वाकया हुआ, जिसने हार्दिक पांड्या को सोशल मीडिया पर सुर्खियों में ला दिया.

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान स्टैंड्स में बैठीं ब्रिटिश सिंगर और एक्ट्रेस जैस्मिन वालिया ने हार्दिक पांड्या को फ्लाइंग किस दी. यह पल कैमरे में कैद हो गया और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया.

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से हार्दिक और जैस्मिन के अफेयर की खबरें चल रही थीं. दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है और न ही इन खबरों को खारिज किया है. अब जैस्मिन ने यह फ्लाइंग किस देकर अफवाहों को और मजबूती दे दी है.

जैस्मिन वालिया कौन हैं?

वीकिपीडिया की मानें तो 29 साल की जैस्मीन वालिया भारतीय मूल की एक ब्रिटिश सिंगर और टेलीविजन सेलेब्रिटी हैं. उन्होंने अंग्रेजी, पंजाबी और हिंदी में गाने जारी किए हैं. 2017 में, जैक नाइट के साथ उनका सिंगल “बॉम डिग्गी” बीबीसी एशियाई नेटवर्क के आधिकारिक एशियाई संगीत चार्ट पर नंबर वन पर पहुंच गया था. अभी में इसका कम्बाइन्ड स्ट्रीम 424 मिलियन से अधिक है. जैस्मीन वालिया सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 711K फॉलोअर्स हैं.

फ्लाइंग किस से मची हलचल

जैस्मिन वालिया खासतौर पर भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने दुबई पहुंची थीं. उन्होंने सफेद टॉप पहन रखा था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनके फ्लाइंग किस वाले वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी.

हार्दिक की पर्सनल लाइफ कैसी?

हार्दिक पांड्या ने 2020 में मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविक से शादी की थी. हालांकि, शादी के चार साल बाद दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद से हार्दिक का नाम जैस्मिन वालिया के साथ जुड़ रहा है. अब देखना होगा कि हार्दिक और जैस्मिन अपने रिश्ते को लेकर कब तक चुप्पी साधे रहते हैं.

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो भारत ने 6 विकेट से पाकिस्तान को मात दी. इस मैच में विराट कोहली ने वनडे करियर का 51वां शतक जमाया और जीत के हीरो बने. पाकिस्तान ने 242 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसे भारत ने 4 विकेट खोकर 42.3 ओवरों में हासिल कर लिया. भारत की जीत में हार्दिक पांड्या की परफॉर्मेंस बढ़िया रही. उन्होंने 8 ओवरों में 31 रन देकर 2 विकेट निकाले.