भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GIS 2025 का आगाज किया। इस समिट में कई बड़े उद्योगपति शामिल हुए है। अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी ने भी शिरकत की। अदाणी ग्रुप मध्य प्रदेश में 1.10 लाख करोड़ का निवेश करेगा।

सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश भोपाल के मानव संग्रहालय में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने संबोधन भी किया। इससे पहले अदाणी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में पहुंचे है। मध्य प्रदेश में बहुत संभावनाएं हैं।

ये भी पढ़ें: Global Investors Summit: PM मोदी ने मध्यप्रदेश की बताई खूबी, जानें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री की बड़ी बातें…

इस मौके पर वीडियो मैसेज में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम ने माइनिंग, स्मार्ट व्हीकल, थर्मल एनर्जी सेक्टर में एक लाख 10 हजार करोड़ निवेश का ऐलान किया हैं। उन्होंने कहा कि इससे साल 2030 तक 1 लाख 20 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा। सरकार के साथ बातचीत के बाद स्मार्ट सिटी, एयरपोर्ट और कोल बेड एरिया में एक लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त इन्वेस्ट करेंगे। अदाणी ग्रुप मध्य प्रदेश में 2.10 लाख करोड़ का निवेश करेगी।

ये भी पढ़ें: Global Investors Summit: PM मोदी ने मध्य प्रदेश सरकार की 18 नई नीतियों का किया शुभारंभ, CM डॉ मोहन ने प्रधानमंत्री को भेंट की महाकाल की तस्वीर

आपको बता दें कि अडाणी ग्रुप पहले ही मध्यप्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपये निवेश कर चुका है। अब 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये और लगाएगा। यह निवेश सीमेंट, माइनिंग और थर्मल एनर्जी के क्षेत्र में होगा। इससे अगले पांच साल तक एक लाख 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। अडाणी ग्रुप सरकार के साथ मल्टी-स्मार्ट सिटी और एयरपोर्ट सिटी बनाने पर भी बात कर रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H