Rajasthan News: जयपुर के यात्रियों को एक बार फिर रेलवे की कमजोर प्लानिंग का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। रेलवे ने 48 घंटे पहले लिए गए अपने ही फैसले पर यू-टर्न लेते हुए कुछ ट्रेनों को फिर से रद्द कर दिया है।
दरअसल, 20 फरवरी को रेलवे ने महाकुंभ के लिए 100 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने के कारण जयपुर से जुड़ी अजमेर-आगरा फोर्ट इंटरसिटी (Ajmer-Agra Fort Intercity – 12195/96) सहित कई ट्रेनों को रद्द कर दिया था। लेकिन अगले ही दिन आगरा फोर्ट-अजमेर इंटरसिटी (Agra Fort-Ajmer Intercity) का संचालन बहाल कर दिया गया।

हालांकि, 48 घंटे बाद रेलवे ने फिर यू-टर्न लेते हुए इस ट्रेन को दोबारा रद्द कर दिया। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, अब ट्रेन नंबर 12195/96 (Agra Fort-Ajmer-Agra Fort Intercity Express) 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 51973/74 (Mathura-Jaipur-Mathura Passenger) भी 28 फरवरी तक रद्द रहेगी।
यात्रियों को होगी भारी परेशानी
इन ट्रेनों के रद्द होने से जयपुर से मथुरा, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई, दौसा, फुलेरा और अजमेर के बीच रोजाना यात्रा करने वाले करीब 1,500 यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
इसके अलावा, इन रूटों पर चलने वाली पूजा एक्सप्रेस (Pooja Express), रानीखेत एक्सप्रेस (Ranikhet Express), प्रयागराज सुपरफास्ट (Prayagraj Superfast) और मरुधर एक्सप्रेस (Marudhar Express) जैसी ट्रेनों में डेली अप-डाउन करने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ जाएगी।
इससे रिजर्व और अनरिजर्व कोचों में यात्रियों का दबाव बढ़ेगा, जिससे रिजर्व कोच में कन्फर्म टिकट होने के बावजूद यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- MP Morning News: मोहन कैबिनेट की बैठक, CM डॉ मोहन इन विभागों की करेंगे समीक्षा, कांग्रेस की बड़ी बैठक, ED कोर्ट में सौरभ-शरद की जमानत पर सुनवाई आज
- Bihar Weather Report: बिहार में बढ़ा गर्मी का कहर, 42°C के पार पहुंचा पारा, 31 जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी
- 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग में मोदी सरकार करने जा रही अहम बदलाव, बेसिक सैलरी और पेंशन में दिखेगा प्रभाव
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 22 April: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 22 अप्रैल महाकाल आरती: मस्तक पर चंद्र अर्पित कर भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन