Rajasthan News: जयपुर. अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ (अरस्तु) ने बोर्ड परीक्षाओं का मानदेय बढ़ाने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि मानदेय नहीं बढ़ाया तो आंदोलन किया जाएगा. रविवार को संगठन की सत्र 2025-26 के लिए नव गठित प्रांतीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बजाज नगर में हुआ. इस दौरान पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया.

कार्यक्रम में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शिक्षक हित में कार्य करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि अरस्तु लोकतांत्रिक, गैर जातिवादी और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत पर ईमानदारी से कार्य करने वाला संगठन है.

प्रदेश प्रवक्ता देवकरण गुर्जर ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओ में शिक्षकों के पारिश्रमिक की बढ़ोतरी और उनका ऑनलाइन भुगतान को लेकर चर्चा की गई हैं. बोर्ड को ज्ञापन भेजा गया है यदि मानदेय बढ़ोतरी नहीं हुई तो संगठन को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा.

पढ़ें ये खबरें