नई दिल्ली। नए नियुक्त लोकपाल से आम आदमी पार्टी राफेल विमान सौदा और सहारा बिरला डायरी मामले की शिकायत करेगी. आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने लोकपाल नियुक्ति का स्वागत करते हुए मोदी सरकार की मंशा पर सवाल उठाया है, उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम समय में लोकपाल की नियुक्ति करने की पहल की है. देश की जनता के लिए यह खुशी की बात है कि अब भ्रष्टाचार पर निष्पक्षता से कार्रवाई हो सकेगी, लेकिन उससे बड़ा सवाल बीजेपी की मंशा पर उठता है कि आखिर इस काम में पांच साल क्यों लगे.
आपको बता दें कि राफेल विमान सौदे में घोटाले का आरोप विपक्ष लगातार लगाते आ रहा है. राहुल गांधी ने अनिल अंबानी की एक सप्ताह पहले बनी कंपनी को डील में शामिल करने का पीएम मोदी पर आरोप लगाया था. वहीं द हिन्दु अखबार ने सौदे को लेकर कई अहम खुलासे किये थे और कई दस्तावेजों को सार्वजनिक कर दिया था. इन दस्तावेजों में रक्षा मंत्रालय ने सौदे को लेकर पीएमओ की दखलंदाजी पर आपत्ति की थी कि पीएमओ फ्रांस सरकार से समानांतर बात कर रहा है. जिससे प्राइस नेगोसिएशन में दिक्कतें आ रही है. वहीं इसके अलावा भी कई अहम खुलासे भी किये गए थे.
वहीं सहारा बिरला डायरी में कई लोगों को पैसे देने का खुलासा हुआ था. बरामद डायरी में देश की कई नामचीन हस्तियों को कितना-कितना पैसा और किनके माध्यम से दिया गया था उसका भी जिक्र था. डायरी के पन्नों में तत्कालीन गुजरात के सीएम नरेन्द्र मोदी सहित कई बड़ी हस्तियों को हवाला के जरिये घूस देने का आरोप लगा था. हालांकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका को कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया था. कोर्ट ने 11 जनवरी 2017 को एक अहम फैसला सुनाते हुए कॉरपोरेट से करोड़ों की घूस लेने की जांच वाली याचिका को खारिज कर दिया था. इस मामले में कोर्ट ने FIR दर्ज करने और कोर्ट की निगरानी में SIT से जांच की मांग को भी खारिज कर दिया था.