भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय मध्य प्रदेश यात्रा के बाद आज सोमवार को पटना के लिए रवाना हो गए। दोपहर 12:15 बजे राजकीय विमानतल भोपाल पर उन्हें विदाई दी गई। जिसके बाद वह भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से रवाना हुए।

पीएम मोदी को विदाई देने ये सभी रहे मौजूद 

इस दौरान मंत्री खजुराहो सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री चैतन्य काश्यप, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी, विधायक विष्णु खत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा भी उपस्थित रहे।

बागेश्वर धाम से की एमपी यात्रा की शुरुआत  

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी मध्य प्रदेश यात्रा की शुरुआत बागेश्वर धाम में बालाजी भगवान के दर्शन से की। पीएम ने बागेश्वर धाम में 218 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले कैंसर हॉस्पिटल की नींव रखी। इसके बाद राजभवन मे रात्रि विश्राम कर आज सोमवार को दो दिनों तक चलने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ किया। 

पटना से देश भर के किसानों के खाते में भेजे 20,000 करोड़ रुपए

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी आज भागलपुर पहुंच गए। जहां उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि जारी की। पीएम ने हितग्राहियों के खाते में 20,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H