भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत हो चुकी हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आईटी एंड टेक्नोलॉजी सेशन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आईटी एक अलग प्रकार की दुनिया है। संभावनाओं से भरपूर मध्यप्रदेश में हर प्रकार की अनुकूलता और उत्कृष्ट मानव संसाधन उपलब्ध हैं। आईटी सेक्टर में भी महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। वहीं सीएम ने निवेशकों के कामों की सफलता के लिए प्रार्थना भी की हैं।

सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 का आगाज किया। उन्होंने प्रदेश में औद्योगिक विकास की तेजी को लेकर राज्य सरकार को बधाई दी। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ उद्योगपतियों और निवेशकों का आभार जताया। वहीं आईटी एंड टेक्नोलॉजी सेशन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर उत्साहवर्धक प्रोत्साहन मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: दुनिया को भारत से बहुत आशाएं… ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में PM Modi बोले- INDIA बना रहेगा फास्टेस्ट ग्रोइंग इकोनॉमी, UN की संस्था ने कहा था सौर ऊर्जा की सुपरपॉवर

उज्जैन-रीवा में IT पार्क का भूमिपूजन

सीएम डॉ मोहन ने कहा कि आईटी एक अलग प्रकार की दुनिया है। मुझे लगता है कि भारत के बाकी राज्यों से अच्छी मध्य प्रदेश की नीतियां बनाई गई है। इसका लाभ आप सबको मिलेगा। यहा कार्यबल, आवागमन के साथ अनुकूलता, क्षमता है। उन्होंने बताया कि आईटी पार्क के लिए रीवा और उज्जैन में भूमिपूजन कर रहे है। इसका मतलब है कि ऐसे स्थानों पर आईटी की बात करना अपने आप में चुनौती थी, लेकिन मैं बैंगलोर और बाकी जगह भी देखकर आया हूं, लेकिन आज के दौर में मध्य प्रदेश का जो महत्व बढ़ा है निश्चित रूप से आप सबके माध्यम से हमारी भावनाओं की पूर्ति होगी।

ये भी पढ़ें: Global Investors Summit: पीएम मोदी उद्योगपतियों के साथ पहली कतार में बैठे, एमपी की प्रोगेस वॉल और विकास से जुड़ी प्रदर्शनी देखी

निवेशकों की सफलता के लिए की प्रार्थना

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की इस अलग अलग सत्रों की बैठक में आपके कामों की सफलता के लिए परमात्मा से प्रार्थना करता हूं। पीएम मोदी के नेतृत्व में यह क्षेत्र भी हमारा लगातार आगे बढ़े। किसी प्रकार से कमी रह गई हो, मैं आपको पॉवर देता हूं, कोई और बात बाकी रह गई हो, लेकिन आप मध्य प्रदेश से रिश्ता बनाए रखें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H