Delhi: दिल्ली में नई BJP सरकार AAP पर हमलावार है. दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले दिन जमकर हंगामा हुआ. इसी बीच दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी को ‘आप-दा’ बताया है, उन्होंने दिल्ली की पूर्व CM और नेता प्रतिपक्ष आतिशी (Atishi Marlena) पर निशाना साधा है. वर्मा ने दावा किया कि 8 तारीख को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) हार गए थे. तब आतिशी खुश हो रही थीं. डांस कर रही थी. वो आज भी बहुत खुश हैं. इसलिए कि इस हाउस में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन नहीं है. उन्होंने आगे कहा, आतिशी इतनी खुश हैं कि मैं आपको बता नहीं सकता.  

‘हमारा भाई लद्दाख हमसे बिछड़ गया…’ जम्मू कश्मीर के डिप्टी CM चौधरी ने PM मोदी से की ये मांग

दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने विधानसभा सत्र के पहले दिन हंगामा करने पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष आतिशी को आड़े हाथो लिया. मंत्री वर्मा ने बाबा साहेब आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर के सवाल पर कहा, आप-दा वाले लोगों का काम है कि दिल्ली में विकास नहीं करना है. इनको दस सालों का समय मिला और इन्होंने दिल्ली को बद से बदतर कर दिया.

बांग्लादेश में एयर फोर्स बेस पर हमला, गोलीबारी में 1 की मौत

विपक्ष के अच्छे सुझाव माने जाएंगे- प्रवेश वर्मा

मंत्री प्रवेश वर्मा ने आगे कहा, आज भी इन्होंने हाउस की गरिमा को खराब किया. सदन दिल्ली की जनता के विश्वास के ऊपर है. हाउस से दिल्ली की जनता को बहुत सारी उम्मीदें हैं. विपक्ष के लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि दिल्ली के विकास को लेकर अगर आपके अच्छे सुझाव होंगे तो हम उसको मानेंगे.”

CM फडणवीस और एकनाथ शिंदे में फिर तकरार! डिप्टी सीएम के इस फैसले पर मुख्यमंत्री ने उठाए सवाल

आप के आरोप पर क्या बोले वर्मा

प्रवेश वर्मा से आप के आरोप ‘बीजेपी दलित और सिख विरोधी है’ के सवाल पर उन्होंने कहा, “ये आप-दा पार्टी वाले सिर्फ आपदा फैलाने की ही काम करते हैं. उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि दिल्ली में यमुना को साफ करें और निर्मल करें. ये बार-बार आउट ऑफ सिलेबस बात करते हैं. इससे दिल्ली का भला नहीं होने वाला है.”

‘कोई न कोई रोज उठकर…,’ विदेश मंत्री एस जयशंकर की बांग्लादेश को दो टूक, बोले- हर चीज के लिए हमें…

उन्होंने पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं के लिए हर महीने 2500 रुपये वाली योजना पास न होने पर कहा, ” दिल्ली की जनता से हमने जो भी वायदे किए हैं, सभी वायदों को पूरा करेंगे. वर्मा ने कहा मुख्यमंत्री के ऑफिस में घुस जाना और वहां पर पर्चे लेकर जाना, पहली मीटिंग में विपक्ष को ये शोभा नहीं देता है. मुख्यमंत्री ने उनसे कहा है कि आपके अनुभव की हमें जरूरत है.”

3 लड़कियों से गैंगरेप: शादी से लौट रही थी 5 सहेलियां, 12 दरिंदे ने रास्ते से 3 को किया अगवा, फिर चला हैवानियत की हद पार कर देने वाली दास्तां

प्रवेश वर्मा ने आतिशी के आरोपों पर उन्होंने कहा, ” आप सबने 8 तारीख को उनका वीडियो देखा था न? कितनी खुश हो रही थीं? क्योंकि केजरीवाल हार गए थे. पूरी आम आदमी पार्टी हार गई थी. एक करेंट सीएम, उनकी पार्टी हार जाए, उनका सीएम हार जाए, उनका डिप्टी सीएम हार जाए, सारा मंत्रिमंडल हार जाए और सीएम कैसे उछल रही थीं, कैसे डांस कर रही थीं, कितना खुश हो रही थीं?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m