भोपाल। Global Investors Summit: राजधानी भोपाल में आज ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शानदार आगाज हुआ। निवेश के महाकुंभ में गोता लगाने के लिए देश-विदेश से निवेशक पहुंचे। इस दौरान कुल 9 MOU हुए। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि आज 18 हजार के करीब रजिस्ट्रेशन किए गए हैं।

रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में 3 लाख 71 हजार 200 करोड़ के MoU

रिलायंस ने 60 हजार करोड़ रुपए का MoU किया है। कंपनी बायो फ्यूल प्रोजेक्ट में निवेश करेगी। वहीं अडानी ने माइनिंग, स्मार्ट व्हीकल, थर्मल एनर्जी सेक्टर में एक लाख 10 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट का ऐलान किया। आज रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में 3 लाख 71 हजार 200 करोड़ के MoU साइन किए गए। वहीं कुल 4 लाख 73 हजार 850 करोड़ रुपए के MoU हुए हैं।

कार्यक्रम के बाद बोले सीएम- निवेशकों में उत्साह

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, “उम्मीद से ज्यादा निवेशकों में उत्साह दिख रहा है। आज बड़े पैमाने पर मध्य प्रदेश में निवेश आया है। कल भी बड़े पैमाने पर निवेश आने की उम्मीद है। अलग-अलग सेशन में उद्योगपतियों से मुलाकात कर रहा हूं। करीब 18 हजार रजिस्ट्रेशन किए गए हैं। सबसे मिल पाना संभव नहीं था। कुछ से आज मुलाकात हुई है, कुछ उद्योगपतियों से मीटिंग कल होगी। सीएम डॉ. मोहन यादव ने आज हेटिच इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आंद्रे एकहोल्ट के साथ वन टू वन चर्चा की। 

जानिए किस कंपनी ने कितना किया निवेश

  1.  एनटीपीसी-एनजीईएल और एमपी-पीजीसीएल के साथ 2 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी के लिए 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपए  का MoU
  2.  एनटीपीसी न्यूक्लियर के साथ 2 ग्रीनफील्ड पावर प्लांट के लिए 80 हजार करोड़ रुपए का MoU 
  3.  रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ बॉयोफ्यूल बेस्ड प्रोजेक्ट के लिए 60 हजार करोड़ रुपए के MoU
  4.  अवाडा मध्यप्रदेश में सोलर, विंड, हाइब्रिड, पंप हाइड्रो स्टोरेज और बैटरी स्टोरेज के क्षेत्र में निवेश करेगी, जिसके लिए 50 हजार करोड़ रुपए के MoU हुए
  5.  पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने 26 हजार 800 करोड़ रुपए का MoU
  6.  रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन ने ऊर्जा क्षेत्र में 21 हजार करोड़ रुपए का MoU
  7.  ओपीजी पावर जनरेशन प्रा.लि. ने रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में 13 हजार 400 करोड़ रुपए का MoU साइन किया
  8. टोरेंट पॉवर लिमिटेड ने रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में 26 हजार 500 करोड़ रुपए का MoU साइन किया
  9. NHAI ने सड़क विभाग में 1 लाख करोड़ रुपए का MoU साइन किया

दोपहर तक मिले एक लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के पहले दिन में दोपहर तक करीब एक लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। GIS में आज क्रॉस कंट्री सेशन का आयोजन हुआ। जापान और मध्य प्रदेश के बीच आर्थिक सहयोग तकनीकी हस्तांतरण पर चर्चा हुई। जिसमें जापान और भारत के उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। काउंसलिंग जनरल ऑफ जापान, यागी कोजी, हिरोयुकि कितामारू, हिरोशी योशिजा ने सेशन में अपनी बात रखी। बता दें कि ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग, आईटी फर्म, इलेक्ट्रॉनिक्स नवीकरण, ऊर्जा के क्षेत्र में जापानी कंपनियों की अपार संभावनाएं है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H