पंजाब सरकार की तरफ़ से शादी समारोह में हथियार ले जाने या हवाई फायरिंग करने पर रोक लगाई गई है। बावजूद इसके शादियों में गोलियां चलाने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। वहीं एक ताजा मामला गोराया के गांव चक्क से सामने आया था , जहां सरपंच के पति देसराज में 6 दिन पहले शादी समारोह में मौत हो गई।
हालांकि इस मामले पहले परिवार और पुलिस का कहना था कि देसराज की मौत हार्ट अटैक से हुई है। लेकिन 17 फरवरी की रात एनआरआई की बेटी के जागो कार्यक्रम की एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें देखा जा सकता है कि सरपंच के पति देसराज को गोली लगी।
अस्थियों की होगी जांच
इस मामले में बड़ी जांच करने को लेकर पुलिस जुटी है। इस केस में कई मामले सामने आने की संभावना जताई जा रही है। गांववासियों ने धरना लगाकर इंसाफ की गुहार भी लगाई थी। वहीं सरपंच पति परमजीत सिंह की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। दरअसल, परिवार वालों ने हार्ट अटैक से मौत बताया था, लेकिन अब उन्होंने बयान बदल दिया है। पुलिस ने भी इस मामले में कार्रवाई करते हुए शमशानघाट से अस्थियों की राख जुटाकर बतौर सबूत कब्जे में लिया है। साथ ही वारदात के वक्त के कपड़े भी साक्ष्य के तौर पर जुटाए जा रहे हैं।

मुझे और मेरे बच्चों को न्याय दिलाया जाए
मृतक की पत्नी सरपंच नीरू कौर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मेरे पति की मौत का कारण परिजनों ने हार्ट अटैक बताया था। इसलिए मैं भी हार्ट अटैक से ही मौत मान रही थी। अब हमने वीडियो देखा है जिसमें दिख रहा है कि मेरे पति की मौत गोली लगने से हुई है। अब मुझे और मेरे बच्चों को न्याय दिलाया जाए।
- केंद्र का सुप्रीम कोर्ट में जवाब, सहमति से शारीरिक संबंध बनाने की उम्र 18 साल से कम नहीं हो सकती, जानिए क्या है पूरा मामला
- ‘आपको डिप्टी CM तो इसीलिए बनाया गया है, ताकि…’, ब्रजेश पाठक पर भड़के राज्यमंत्री के पति, अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कही ये बात…
- चलती कार के सनरूफ से बाहर निकलकर Reel बनाना पड़ा महंगा… छत्तीसगढ़ पुलिस ने 4 को किया अरेस्ट
- जन सुनवाई के दौरान समाजसेवी को धमकी का मामला: SDM ने घटना से किया इनकार, लिखित में जारी किया खंडन
- Bihar Assembly Session Day-5: मानसून सत्र का आज आखिरी दिन, SIR पर विपक्ष ने किया हंगामा