चंडीगढ़ प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है और सेक्टर-56 में बनने वाले नए मार्केट के निर्माण में बाधा बन रहे 352 पेड़ों को काटने की मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब मार्केट के निर्माण कार्य में तेजी आएगी। पेड़ों की कटाई का कार्य अब शुरू होगा जिसके बाद निर्णय में तेजी आने की संभावना है।
प्रशासन की ओर से मंजूरी मिलने के बाद यह कार्य नगर निगम के बागवानी विभाग को दिया गया है। पेड़ काटने की मंजूरी अगले माह से दी गई है। जानकारी के अनुसार पहले इसे सिर्फ मार्बल मार्केट बनाने का प्रस्ताव था, लेकिन अब यह निर्णय लिया गया है कि इस मार्केट में मार्बल के साथ-साथ सेक्टर-53 के फर्नीचर व्यापारियों को भी शिफ्ट किया जाएगा। यहां पर आगे होने वाली शोरूमों की साइट की नीलामी में फर्नीचर व्यापारियों को भाग लेने के लिए कहा गया है। इस मार्केट के निर्माण से खरीदार और व्यापारी दोनों को आसानी होगी।

ऐसा होगा मार्केट
सेक्टर-56 की नई मार्केट को विकसित करने के लिए प्रशासन ने 20 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। नई मार्केट में 191 प्लॉट्स एक कनाल और 48 बूथ बनाए जाएंगे। प्रत्येक का आकार एक कनाल है, जिसमें एक बेसमेंट और तीन मंजिलें शामिल होंगी। पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में मामला पहुंचने के बाद प्रशासन सेक्टर-56 में मार्बल मार्केट शिफ्ट करने के लिए तैयार हुआ है। यह मार्केट 44 एकड़ में बनेगी।
- फिर आदिवासियों ने पेश की देसी तकनीक की मिशाल : अब पेयजल संकट से निपटने बनाया बांस-बल्लियों का पानी टावर, क्या प्रशासन अब समझेगा अपनी जिम्मेदारी?
- दिल्ली की बदनाम गलियों में हुआ इश्क, प्रेमिका के पीछे-पीछे ग्वालियर पहुंचा आशिक, हो गई मौत, अब शव की सुपुर्दगी की उलझी गुत्थी
- ‘बेटी बचाओ’ सिर्फ ‘ढकोसला’! UP में बच्ची, महिला और युवतियों पर ‘बेलगाम अत्याचार’, सुरक्षा के दावे झूठे, 5 साल की मासूम से रेप, जुल्म पर कब लगेगा लगाम?
- स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों की जर्जर हालत पर हाईकोर्ट सख्त, शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक से मांगा शपथपत्र
- एमपी के विकास कार्य की होगी समीक्षा: 10 सीनियर IAS को दी जिम्मेदारी, संभाग में जाकर तैयार करेंगे रिपोर्ट