कुंदन कुमार/पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की है. दरअसल, जेपी नड्डा आज पटना में है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम में वह शामिल होंगे और उसके बाद बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगे. निश्चित तौर पर जेपी नड्डा पटना में है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उन्होंने आज मुलाकात की है. इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुलदस्ता देकर जेपी नड्डा का स्वागत किया है.

सीट शेयरिंग पर होगी चर्चा

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव है और सीट शेयरिंग के मामले को लेकर एनडीए गठबंधन में भी विचार विमर्श हो रहा है. एनडीए गठबंधन ने बिहार विधानसभा के सभी सीटों पर एक साथ मिलकर बैठक भी किया है. चार चरण में यह बैठक हो चुका है. पांचवें चरण की बैठक भी जल्द होगी और विधानसभा क्षेत्र में जाकर एनडीए के सभी घटक दल एकजुट होने का भी संदेश जनता के बीच दे रहे हैं. सीट शेयरिंग को लेकर भी आज बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ जेपी नड्डा चर्चा करेंगे. 

जेपी नड्डा करेंगे समीक्षा 

भाजपा कार्यालय में होने वाले इस मैराथन बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन सहित कई लोग मौजूद रहेंगे. सूत्रों से मिल रहे खबर के अनुसार भाजपा राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों से भी जेपी नड्डा की आज वन टू वन मुलाकात होनी है. हर एक विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की क्या तैयारी है? इसकी भी समीक्षा जेपी नड्डा आज करने वाले हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: RJD के एमएलसी रहे सुनील सिंह की सदस्यता हुई बहाल, जानिए पूरा मामला