लखनऊ. प्रदेश के सियासी गलियारों में महाकुंभ को लेकर महाभारत छिड़ी हुई है. कभी बीजेपी के पाले से बयानों बाण छोड़े जा रहे हैं तो कभी सपा की ओर से बयानों के तीर से करारा जवाब दिया जा रहा है. इन सबके बीच नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडे के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर करारा हमला बोला है.

इसे भी पढ़ें- रंगबाज हो का गुरू! भौकाल टाइट करने दूल्हे ने दागी राइफल, फिर दुल्हन ने भी लहराया हथियार, देखें VIDEO

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी. समाजवादी पार्टी के लोगों का काम डराना है. अब किसी गुंडे माफिया से कोई डरता नहीं है, ‘गुंडे माफिया अब या तो पुलिस से डर रहे हैं या कानून से.’

इसे भी पढ़ें- ऐसी घटिया हरकत भला कोई करता है! रोटी में थूकता नजर आया युवक, घिनौनी करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन

विपक्ष को सीएम योगी का करारा जवाब

सीएम ने पोस्ट महाकुम्भ को लेकर विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा था कि जिसने जो तलाशा, उसको वह मिला. गिद्धों को केवल लाश मिली. सूअरों को गंदगी मिली. संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली. आस्थावान को पुण्य मिला, सज्जनों को सज्जनता मिली और भक्तों को भगवान मिले’.