भोपाल। मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं। देश-विदेश के उद्योगपति इसे एक प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में देख रहे हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 को लेकर उद्योग जगत में खासा उत्साह देखा जा रहा है। दुबई का ओजोन ग्रुप भी मध्य प्रदेश में निवेश करने जा रहा है। यह ग्रुप यूरोपियन टूरिज्म के लिए तीन हवाई जहाज उतारने का प्लान कर रहा है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का मंगलवार को आखिरी व अंतिम दिन है। देश के प्रमुख उद्योगपतियों ने मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर अपनी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी हैं। इस कड़ी में दुबई का ओजोन ग्रुप यूरोपियन टूरिज्म के लिए तीन हवाई उतारेगा। ओजोन ग्रुप की फाउंडर ओविलिया फर्नांडिस ने बताया कि हमारी कंपनी एविएशन फील्ड में निवेश करने जा रही है।

ये भी पढ़ें: Bhopal GIS 2025: फिजी ने मध्य प्रदेश में खोले निवेश के द्वार, इन क्षेत्रों में करेगी करोड़ों का इन्वेस्टमेंट, नार्वे ने भी दिखाई रूचि, ओंकारेश्वर में करेगी Investment

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अच्छी अपॉर्चुनिटी हैं। मुझे ऐसा लग रहा है कि हरदा में ईको एग्रीकल्चरल टूरिज्म बेस्ट है। महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर में यूरोपियन टूरिस्ट आ सकते हैं। हम यहां तीन हवाई जहाज शुरू करने का प्लान कर रहे हैं। हम यूरोपियन टूरिज्म को लेकर मध्यप्रदेश सरकार के साथ एक एमओयू साइन करने जा रहे हैं।

फिजी भी करेगा इन्वेस्टमेंट

आपको बता दें कि फिजी ने भी मध्य प्रदेश में अपने निवेश के द्वार खोले हैं। एमपी में फिजी टैक्स हॉलीडेज देगी। इसके अलावा फिजी देश, मध्य प्रदेश में एग्रीकल्चर, फॉरेस्ट्री, हेल्थ, आउट सोर्सिंग, मैन्युफैक्चरिंग, टूरिज्म, एनर्जी माइनिंग ग्राउंडवाटर्स में भी निवेश करेगा।

ये भी पढ़ें: Global Investor Summit: भोपाल में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा- MP की 18 पॉलिसी से फायदा, ई व्हीकल को मिलेगा बढ़ावा, 10 लाख आवासीय मकान के प्रस्ताव को दी मंजूरी

नॉर्वे ने भी दिखाई रूचि

वहीं फिजी के अलावा नॉर्वे, साउथ अफ्रीका, थाईलैंड, जिम्बाब्वे, रवांडा, और नेपाल भी मध्य प्रदेश में निवेश करेगा। नॉर्वे के निवेशकों ने भी मध्य प्रदेश में रूचि दिखाई है। नॉर्वे, मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में सोलर एनर्जी के क्षेत्र में निवेश करेगी। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में इन्वेस्टमेंट करेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H