सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. मिर्जापुर रेलवे स्टेशन (Mirzapur Railway Station) पर मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति रेलवे ओवर ब्रिज रेलिंग के उपर चढ़कर नीचे कूदने की धमकी देने लगा. चूंकि नीचे दिल्ली-हावड़ा रेल रुट की मेन लाइन गुजरी हुई है, कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के गुजरने का समय भी हो चला था, सो नजर पड़ते ही रेलवे स्टेशन के अधिकारियों सहित रेलवे सुरक्षा बल के जवानों में हड़कंप मच गया.

प्लेटफॉर्म ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक हरिद्वार सिंह यादव ने सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार को सूचना दी कि हावड़ा छोर ओवर ब्रिज के ऊपर रेलिंग के बाहर एक विक्षिप्त व्यक्ति चढ़ गया है. वह नीचे कूदने का प्रयास कर रहा है. सूचना मिलते ही सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार, कॉन्स्टेबल सियाराम, कांस्टेबल दिलीप कुमार मिश्रा और अन्य स्टाफ राजकीय रेलवे पुलिस मिर्जापुर के स्टाफ मौके पर पहुंचे. विक्षिप्त व्यक्ति को पैसों का लालच देते हुए रेलिंग के सहारे बाहर आने को कहा गया. उधर स्टेशन मास्टर मिर्जापुर से प्लेटफार्म नंबर एक और दो की OHE काटने को कहा गया. विक्षिप्त व्यक्ति को स्लोप सीढ़ी के पास बुलाकर हाथ पकड़ कर उतारा गया.

इसे भी पढ़ें : जीरो टॉलरेन्स नीति का ये बस नमूना है! दीमक की तरह सिस्टम को चाट रहे रिश्वतखोर, घूस लेते लेखपाल का VIDEO वायरल…

इस दौरान OHE कुछ समय के लिए प्रभावित रही. इस घटना से गाड़ी संख्या 03689 भी लेट हो गई. बाद में उसे सुरक्षित उतारते हुए विक्षिप्त व्यक्ति को राजकीय रेलवे पुलिस मिर्जापुर के थाने पर लाया गया. विक्षिप्त व्यक्ति के साथ उसका रिश्तेदार समोद चौधरी (सीतामढ़ी, बिहार) साथ में था. उसने बताया कि यह उनके मामा का लड़का है जो मानसिक रूप से अर्ध विक्षिप्त है. हम लोग सीतामढ़ी बिहार के रहने वाले हैं. इसकी बीवी और एक बच्चा भी साथ में है.

महाकुंभ से लौट रहे थे घर

समोद ने बताया कि हम लोग महाकुंभ में गंगा स्नान करके वापस लौट रहे थे. मिर्जापुर में उतरे हुए थे, गाड़ी को बदलकर आगे जाना था. हमारे मामा का लड़का जो अर्ध विक्षिप्त है, उसका नाम विजय चौधरी है, वो राजकीय रेलवे पुलिस मिर्जापुर थाने में सो रहा है, जिसे बाद में अपने परिजनों के साथ उसे सीतामढ़ी वापस भेजा गया है.