Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी मंदिर से जुड़ी एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। फाल्गुन लक्खी मेले से पहले बाबा श्याम के दर्शन नहीं हो पाएंगे, क्योंकि मंदिर के कपाट विशेष पूजा-अर्चना और तिलक अनुष्ठान के कारण बंद रहेंगे।

मंदिर कब तक रहेगा बंद?
27 फरवरी रात 10 बजे तक भक्त अंतिम दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद 28 फरवरी शाम 5 बजे तक मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। 28 फरवरी शाम 5 बजे मंगला आरती के साथ मंदिर फिर से खुलेगा और बाबा श्याम के दर्शन शुरू होंगे।
खाटूश्यामजी लक्खी मेला 2025
बता दें कि 28 फरवरी से शुरू होगा फाल्गुन लक्खी मेला। पहले दिन बाबा श्याम का विशेष तिलक और श्रृंगार अनुष्ठान होगा। श्रद्धालुओं को मंदिर के कपाट खुलने के बाद दर्शन के लिए आने की अपील की गई है।
विदेशों से लाए फूलों से सजेगा बाबा का दरबार
इस बार बाबा श्याम का दरबार विशेष थीम पर सजाया जाएगा। 8 से ज्यादा देशों से 85 प्रकार के फूलों का उपयोग किया जाएगा। खासतौर पर बंगाली फूलों से बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया जाएगा।
श्रद्धालुओं के लिए अपील
श्री श्याम मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे मंदिर के कपाट खुलने के बाद दर्शन के लिए आएं और बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करें।
पढ़ें ये खबरें
- आदिवासी दिलाएंगे सत्ता! एमपी कांग्रेस का आदिवासी बाहुल्य सीटों पर फोकस, इन इलाकों में बीते 6 महीने में सबसे ज्यादा दौरे, राहुल गांधी से मीटिंग के बाद बदली चाल
- आत्महत्या या फिर कुछ और… फंदे से लटकता मिला युवक का शव, छानबीन में जुटी पुलिस
- बिहार में अब छात्रों को मिलेगा बिना ब्याज के लोन, चुनाव से पहले CM नीतीश का एक और बड़ा ऐलान
- ‘सूर्यकुमार यादव! पीएम मोदी की तरह ढोंग मत करो…’, भारतीय क्रिकेट कप्तान पर भड़के सांसद संजय राउत; कहा- हाथ नहीं मिलाने से पाप नहीं धुलता
- नौकरी से निकालने की धमकी देकर, जूनियर कर्मचारी से किया रेप