पंजाब सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कई कार्यवाही लगातार करते दिख रहा है, इस कड़ी में आज एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बी.डी.पी.ओ. को सस्पेंड कर दिया गया है। इस कार्यवाही से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है, लेकिन इस एक्शन से भ्रष्टाचार में रोक लगेगी।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरदासपुर के बी.डी.पी.ओ. द्वारा गांव पंचायत लोधीनंगल में प्रबंधक नाते लगभग 9 लाख रुपए के गबन सहित अन्य अनियमताओं संबंधी विधायक गुरदासपुर बरिन्द्र सिंह पाहड़ा द्वारा विधानसभा में मामला उठाने पर पंजाब सरकार ने आज उसे सस्पेंड कर दिया।

बताया जा रहा है कि गुरदासपुर में तैनात बी.डी.पी.ओ. बलजीत सिंह ने गांव लोधीनंगल पंचायत के प्रबंधक होने के नाते पंचायत में विकास कार्यो के नाम पर लगभग 9 लाख रुपए का गबन किया तथा इस गबन सिंह 23-6-2023 को संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल के बाद इस अधिकारी को आरोपी ठहरा कर इसके विरुद्ध कारवाई करने की सिफारिश की थी। परंतु उसके बावजूद आज तक इस अधिकारी के विरुद्ध कारवाई नहीं की गई।
- हाईकोर्ट ने एनटीपीसी सीपत के खिलाफ जनहित याचिका खारिज की, याचिकाकर्ता पर लगाया 50 हजार रुपये का जुर्माना और सुरक्षा निधि भी जब्त
- कांग्रेस की OBC एडवाइजरी कमेटी गठित: उत्तर से 3 नाम , लखनऊ के प्रो. रविकांत बनाए गए सदस्य
- वॉक पर निकला टाइगर: राहगीरों की थम गई सांसे, देखें Video
- चलती ट्रेन से पटरी पर गिरा मिलिट्री का जवान, ऊपर से गुजर गई 4 ट्रेन, फिर हुआ चमत्कार
- पूर्व सांसद उमाकांत यादव को इलाहाबाद HC से राहत, जमानत पर रिहा करने का आदेश