Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. अब उनकी नजर एक ऐसे ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर है, जिसे आज तक कोई बल्लेबाज नहीं बना सका.

Champions Trophy 2025: इन दिनों पाकिस्तान और दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच चरम पर है. टीम इंडिया अपने मुकाबले दुबई में खेल रही है. पहले दो मैच जीतकर उसने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ था, जिसमें विराट कोहली का बल्ला नहीं चला था, लेकिन दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने वनडे करियर का 51वां शतक ठोक फॉर्म में वापसी की और टीम इंडिया को जीत दिलाकर लौटे.

अब टीम इंडिया को तीसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है, इस मैच में विराट कोहली के पास वो कर दिखाने का मौका है, जो क्रिकेट के इतिहास में आज तक नहीं हुआ है. आइए जानते हैं आखिर क्या है ये खास रिकॉर्ड. विराट अभी वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. अब उनके पास एक नए वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए सिर्फ एक और शतक की जरूरत है.

वनडे में महारिकॉर्ड के करीब विराट

विराट कोहली वनडे में अब तक 51 शतक लगा चुके हैं. वो एक और शतक लगाते ही क्रिकेट के किसी भी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल वह इस मामले में सचिन तेंदुलकर के साथ बराबरी पर हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए थे. अगर विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक बनाते हैं तो वो वनडे में 52 सेंचुरी पूरी कर लेंगे. लिहाजा वो क्रिकेट के किसी भी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बनकर इतिहास रच देंगे.

पाकिस्तान के खिलाफ ठोका था पहला शतक

विराट कोहली ने 2008 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी और 2010 में अपना पहला शतक जड़ा. इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो इस दौर के महान बल्लेबाज हैं. उन्होंने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए थे, जिसमें 7 चौके शामिल थे. यह उनका चैंपियंस ट्रॉफी में पहला और इंटरनेशनल क्रिकेट में 82वां शतक था.

सचिन के रिकॉर्ड से सिर्फ 19 कदम दूर

विराट अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 82 शतक के साथ दूसरे स्थान पर हैं. पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 100 शतक दर्ज हैं. विराट के लिए यह नया मील का पत्थर हासिल करना बड़ा अवसर होगा. इसके लिए उन्होंने 19 शतकों की और जरूरत है.