हेमंत शर्मा, इंदौर। आज महाशिवरात्रि के अवसर पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में देशभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। इसी बीच एक भक्त गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने का संकल्प के साथ महाकाल का अभिषेक करने पहुंचा। यहां श्रद्धालु 51 लीटर जल लेकर 93 दिनों में 1100 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर उज्जैन पहुंचा हैं।

महाशिवरात्रि पर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा हैं। वहीं हरियाणा के पानीपत से 93 दिन में 1100 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर पहुंचे श्रद्धालु कमल आर्य और उनके 400 साथियों ने बाबा महाकाल का जल अभिषेक करने की इच्छा जताई। कमल आर्य ने लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) से बातचीत में बताया कि वे गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर इस यात्रा पर निकले थे। हालांकि, उज्जैन पहुंचने के बाद उन्हें महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली, जिससे श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: अचलेश्वर महादेव की आस्था भी अटूट: 300 साल प्राचीन मंदिर में महाशिवरात्रि पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, यहां हैं स्वयंभू शिवलिंग, जानें इतिहास

कमल आर्य ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से निवेदन किया है कि गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिया जाए और उन्हें महाकाल गर्भगृह में जलाभिषेक की अनुमति प्रदान की जाए। इस यात्रा में राष्ट्रीय गौरव रक्षा समिति के कई पदाधिकारी भी उनके साथ शामिल रहे। इसके साथी श्रद्धालुओं ने कहा कि अगर कमल आर्य को गर्भगृह में बाबा महाकाल का जल अभिषेक नहीं करने दिया तो बिना जलपान बिना खान-पान के वे मंदिर के बाहर अनुमति का इंतजार करते रहेंगे।

ये भी पढ़ें: ओंकारेश्वर में आस्था का सैलाब: महाशिवरात्रि पर नर्मदा स्नान के लिए उमड़ी भीड़, दर्शन के लिए लगी कतारें, 2 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H