Tata Capital IPO Plan: टाटा कैपिटल ने अपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) योजना को मंजूरी दे दी है. टाटा समूह की इस फाइनेंस कंपनी के आईपीओ में 23 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) भी किया जाएगा.

कंपनी के बोर्ड ने मौजूदा शेयरधारकों को राइट्स इश्यू के आधार पर 1,504 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी करने का फैसला किया है. 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज की लिस्टिंग के बाद यह टाटा समूह की किसी कंपनी का पहला IPO होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा कैपिटल इस आईपीओ के जरिए करीब 15,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.

सितंबर तक लिस्टिंग जरूरी, RBI के नियम के चलते IPO अनिवार्य (Tata Capital IPO Plan)

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक नियम के तहत टाटा कैपिटल को अपना IPO लाना आवश्यक है. आरबीआई ने टाटा कैपिटल को ‘अपर लेयर’ एनबीएफसी कंपनियों की सूची में शामिल किया है.

इस श्रेणी में आने वाली कंपनियों को, शामिल होने की तारीख से तीन साल के भीतर खुद को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराना जरूरी होता है. इस नियम के तहत, टाटा कैपिटल को सितंबर 2025 तक IPO लाकर खुद को लिस्ट कराना होगा.

टाटा कैपिटल में टाटा संस की 92.83% हिस्सेदारी

tata-capital-ipo-2024-board-approval-15k-croreटाटा कैपिटल एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है, जो टाटा संस की सहायक कंपनी है. 31 मार्च 2024 तक, कंपनी की कुल परिसंपत्तियाँ (AUM) 1.58 लाख करोड़ रुपये थीं.

TATA कैपिटल पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन, कमर्शियल व्हीकल लोन और बिजनेस लोन जैसी सेवाएँ प्रदान करती है. इसके अलावा, कंपनी क्रेडिट कार्ड और डिजिटल लोन की सुविधा भी देती है.

टाटा कैपिटल में टाटा संस की 92.83% हिस्सेदारी है, जबकि बाकी हिस्सेदारी टाटा ग्रुप की अन्य कंपनियों और ट्रस्टों के पास है.

Tata Capital IPO Plan: टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर में 7% की तेजी

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में आज 7% की तेजी देखी गई. कंपनी का शेयर 402.85 रुपये की बढ़त के साथ 6,158.15 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि, पिछले एक साल में इसके शेयरों में करीब 13% की गिरावट दर्ज की गई है.