शब्बीर अहमद, भोपाल. राजधानी भोपाल से टेलीग्राम पर 10वीं और 12वीं का पेपर लीक करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने भिंड से एक आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं साइबर क्राइम सेल ने टेलीग्राम पर बने 5 चैनलों की पहचान की है. इन चैनलों पर करीब 50 हजार से अधिक लोग जुड़े हुए हैं.

दरअसल, आरोपी पेपर के लीक होने से पहले ही टेलीग्राम पर इसके बारे में दावा करते थे और एडवांस में 2000 से 5000 रुपये लेते थे. पांच चैनल जो चिन्हित किए गए हैं, उनमें छिंदवाड़ा, मंदसौर और रीवा से संचालित हो रहे हैं. पुलिस को आरोपियों की लोकेशन भी मिल चुकी है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम को इन स्थानों पर भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें- एक ही समाज के दो पक्षों में बवाल: जमकर चले पत्थर और लाठी-डंडे, जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि यह मामला शिक्षा प्रणाली को भ्रष्ट करने का है. क्योंकि छात्रों को धोखा देकर पेपर लीक किए जाते थे. इससे न केवल परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल उठता है, बल्कि यह अन्य छात्रों के लिए भी एक अनुचित लाभ का रास्ता खोलता था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H