सत्या राजपूत, राजिम। संगम नगरी राजिम में कुंभ कल्प मेला आज महाशिवरात्रि स्नान के बाद समापन हो जाएगा। समापन समारोह में शामिल होने के लिए मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मेला स्थल पहुंच चुके हैं। उनके साथ कैबिनेट मंत्री मंत्री केदार कश्यप, सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद हैं।

कुंभ कल्प मेले के समापन के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने संबोधिन में कहा कि “राजीव के त्रिवेणी संगम की पावन धरती पर आप सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आप सभी को ढेरों बधाइयां एवं शुभकामनाएं। कुलेश्वर महादेव और राजीव लोचन महाराज का आशीर्वाद सदैव प्रदेश पर बना रहे, शांति, खुशहाली और समृद्धि बनी रहे, यही मेरी कामना है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमारी सरकार जब 2005 में थी, तब त्रिवेणी संगम कुंभ का भव्य आयोजन होता था, लेकिन पिछले 5 वर्षों में इसका स्वरूप बदल गया था। आज, जब आप सभी ने आशीर्वाद देकर हमें सत्ता में बैठाया, तो यह कुंभ अपने मूल स्वरूप में वापस आ गया है। यह सौभाग्य की बात है कि अब 54 एकड़ भूमि मेले के लिए उपलब्ध हो गई है, जिससे राजिम कुंभ कल्प सदैव आयोजित होता रहेगा। आगे हम इसे और भव्य रूप देंगे, संतों के सुझावों के अनुसार हमारी सरकार कार्य करेगी।”

देखें LIVE VIDEO

गौरतलब है कि धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था का प्रतीक राजिम कुंभ कल्प मेले के समापन समारोह के दौरान देशभर से महामंडलेश्वर, साधु-संत और धर्मगुरु भी शामिल हुए हैं, जो इसे और भी गौरवमयी बना रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी शामिल होने पहुंचे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H