देश के कई राज्यों में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है. इसी बीच मौसम विभाग ने 27 फरवरी से आने वाले कुछ दिनों के लिए बारिश और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश में भी आज बारिश होने के आसार हैं. नोएडा समेत कई शहरों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में आज से कई जगहों पर बादल छाए रह सकते हैं. 27 फरवरी से अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश के भी आसार हैं. आज के बाद से लखनऊ, कानपुर, फतेहपुर में मौसम बदलेगा. इसके अलावा, कई जिलों में बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 27 February: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

इन जिलों बारिश और बिजली चमकने की संभावना

विभाग के मुताबिक सहारनपुर, शामली, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और नोएडा में बारिश होने की संभावना है. 1 मार्च तक बना ऐसा मौसम बना रह सकता है. 2 मार्च से प्रदेश में मौसम साफ होने की संभावना है.