मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां, प्रिंसिपल ने एक छात्रा को इतना पीटा कि उसके आंखों की रोशनी चली गई। प्रिंसिपल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन चल रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

भोगपुर मिठौनी प्राथमिक स्कूल का मामला

यह पूरा मामला जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के भोगपुर मिठौनी प्राथमिक स्कूल का है। पीड़ित छात्रा कि मां ज्योति कश्यप ने डीएम और एसएसपी से शिकायत की है। ज्योति कश्यप का आरोप है कि किसी बात को लेकर प्रिंसिपल ने मेरी बेटी को बेरहमी से पीटा और उसकी आंख की रोशनी चली गई। उन्होंने जिलाधिकारी अनुज सिंह को एम्स में इलाज कराने के लिए आवेदन दिया है। साथ ही बेसिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

READ MORE : महाकुंभ 2025 के समापन का औपचारिक ऐलान : संगम पहुंचे सीएम योगी, मंत्रियों के साथ की पूजा, घाट पर की सफाई

डॉक्टर ने कही ये बात

वहीं इस मामले को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार का कहना है कि मामला प्रकाश में आया है। खंड शिक्षा अधिकारी मामले की छानबीन कर रहे है। जांच के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी। उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। डॉक्टरों का कहना है कि अल्ट्रासाउंड कराने के बाद स्थिति स्पष्ट होगा। सारी चीजें आंख के पर्दा पर लगी हुई इंजरी और रेटिना पर निर्भर करती है।