Cardiac Arrest: कार्डियक अरेस्ट का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक 14 साल के छात्र की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. छात्र एजुकेशनल टूर पर गया था. इस दौरान खोपोली (Khopoli) में इमेजिका (Imagicaa) थीम पार्क में उसे हार्ट अटैक आ गया. छात्र को बैचैनी महसूस होने लगी. इसके बाद वह बेंच पर बैठ और फिर अचानक जमीन पर गिर पड़ा. पार्क के कर्मचारियों और शिक्षकों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

India-UK Free Trade Agreement: फ्री ट्रेड के लिए भारत और UK के बीच होगा एग्रीमेंट, जानिए देश के लिए किस तरह होगा फायदेमंद…

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में घनसोली के नवी मुंबई नगर निगम स्कूल के 14 वर्षीय छात्र की मौत हो गई. स्कूल के अन्य छात्रों के साथ वह एजुकेशनल टूर पर खोपोली में इमेजिका थीम पार्क घूमने गया था, जहां उसे दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई.

तेलंगाना सुरंग हादसा: टनल के दलदल में उतरेगी रेस्क्यू टीम, 108 घंटे बाद भी अंदर फंसे हुए है मजदूर, सुरक्षित रहने की उम्मीदें कम

मिली जानकारी के अनुसार यात्रा के दौरान आठवीं कक्षा के छात्र आयुष धर्मेंद्र सिंह को बेचैनी महसूस होने लगी और वह बेंच पर बैठ गया और फिर अचानक जमीन पर गिर पड़ा. छात्र को पार्क के कर्मचारियों और शिक्षकों की मदद से पार्क के अंदर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. छात्र के शव सरकारी चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें पता चला कि लड़के की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. खालापुर पुलिस स्टेशन में सडेन डेथ का मामला दर्ज किया गया है. 

‘दीदी’ कहकर बुलाया, फिर बस में ले जाकर उसके जिस्म का नोंच लिया हर एक अंग, पुणे बस रेप केस के आरोपी पर एक लाख का इनाम, तलाश रहीं पुलिस की 13 टीमें

क्या होता है कार्डियक अरेस्ट?
बता दें कि कार्डियक अरेस्ट तब होता है. जब बिना किसी सूचना के हार्ट अचानक पूरी तरह से रुक जाता है. इस दौरान हार्ट की मांसपेशी को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती. यह आमतौर पर तब होता है जब हार्ट को ब्लड पहुंचाने वाली धमनियां (कोरोनरी आर्टरीज) किसी थक्का (ब्लड क्लॉट) या प्लाक (कोलेस्ट्रॉल जमाव) के कारण बंद हो जाती हैं. जब ऐसा होता है, तो मरीज को मस्तिष्क क्षति हो सकती है. अगर इलाज न किया जाए तो कुछ ही मिनटों में उसकी मौत भी हो सकती है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m