ICC Champions Trophy 2025 BAN vs PAK: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें मुकाबले में आज मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच रावलपिंडी के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार आज दोपहर 2:30 बजे से खेला जाना था, लेकिन रावलपिंडी में रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते अब तक टॉस भी नहीं हो सका है। उम्मीद है कि कुछ ही देर में बारिश रुकेगी और फिर मुकाबले की शुरुआत होगी। आइए इस मुकाबले से पहले कुछ अहम अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं।

बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की गत चैंपियन और मौजूदा संस्करण की मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टीमों का टूर्नामेंट में सफर ग्रुप स्टेज में ही खत्म हो गया है। पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों को ही भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी, जिससे उनके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें धूमिल हो गईं। ये दोनों ही टीमें अब तक टूर्नामेंट में जीत का खाता नहीं खोल सकी हैं और अब इस मैच में प्रतिष्ठा की खातिर एक-दूसरे का सामना करेंगी।

लगातार तीसरी बार ICC टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से बाहर हुआ पाकिस्तान

गौरतलब है कि पाकिस्तान 29 साल बाद किसी वैश्विक प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है, लेकिन टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब देश के क्रिकेट ढांचे में आमूल-चूल बदलाव करने की मांग उठ रही है। यह लगातार तीसरा अवसर है जब पाकिस्तान सीमित ओवरों की क्रिकेट के किसी वैश्विक टूर्नामेंट के पहले दौर में बाहर हो गया। इससे पहले 2023 वनडे विश्व कप और 2024 टी20 विश्व कप में भी पाकिस्तान की टीम पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी।

बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड

दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में पहली बार आमने-सामने होंगी। दोनों ओवरऑल वनडे में 39 बार भिड़ीं। इनमें 34 मुकाबले पाक ने और 5 बांग्लादेश ने जीते। दोनों का आखिरी बार सामना वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हुआ था। इसमें पाकिस्तान को 7 विकेट से जीत मिली थी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

पाकिस्तान: मोहम्मद रिज़वान (कप्तान और विकेटकीपर), इमाम-उल-हक, सऊद शकील, बाबर आज़म, सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजिद हसन, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा और मुस्तफिजुर रहमान।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H