सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके बाद भी रिश्वत के मामले कम नहीं हो रहे हैं। ताजा मामला अलीराजपुर का है, जहां सामाजिक न्याय एवं निःशक्त विभाग के बाबू को 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। समाचार के लिखे जाने तक लोकायुक्त की कार्रवाई जारी थी।

कांग्रेस की बैठक में महिला पदाधिकारी ने निकाला गुस्साः पद लेकर घर बैठने वालों पर जताई नाराजगी, 

दरअसल फरियादी हेमंत दांडेकर ने उसके खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त पुलिस इंदौर से की थी। शिकायत के बाद सामाजिक न्याय एवं निःशक्त विभाग में तैनात सहायक ग्रेड-3 अलताफ खान को रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने सेवानिवृत्त कर्मचारी के छठे वेतनमान के एरियर राशि भुगतान के एवज में 5 प्रतिशत यानी 45 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत इंदौर लोकायुक की कार्रवाई जारी है। जानकारी राहुल गजवी निरीक्षक लोकायुक्त इंदौर ने दी।

बड़ी खबरः MP के जंगलों में दूसरे राज्यों के कुख्यात शिकारियों की घुसपैठ, आधा दर्जन फॉरेस्ट सर्कल में हाईअलर्ट, 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H