सोहराब आलम, मोतिहारी. बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है। हालांकि चुनाव से पहले राजद में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, यह बात उनके नेता भी स्वीकार करते हैं। राजद नेता का यह भी कहना है कि गुटबाजी तो प्रजातंत्र का एक हिस्सा है। यह बात राजद एमएलसी फैसल अली ने कहा है।

MLC के स्वागत में नहीं दिखा कोई बड़ा नेता

फैसल अली का यह बयान उस समय सामने आया, जब मोतिहारीं में राजद एमएलसी फैसल अली के स्वागत में एक कार्यक्रम आयोजित था, पर इस मंच पर न तो पार्टी के कोई विधायक दिखे न ही कोई बड़ा नेता दिखा। इतना ही नहीं बल्कि मंच पर ही नेता और कार्यकर्ता अपने पार्टी के गुटबाजी का बखान शुरू कर दिया, जिसपर एमएलसी ने कहा कि, जिले में गुटबाजी का मामला तो है। इसकी जानकारी नेतृत्व को है और समय पर कार्यवाई भी होगी।

महाकुंभ को लेकर दिया विवादित बयान

एमएलसी फैसल अली ने महाकुंभ पर भी घोर टिप्पणी करते हुए कहा कि, पूरे भारत के लोगों को दिग्भ्रमित कर के ले जाया गया और उनको मार दिया गया। वहीं, नितीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीती में आने पर चुटकी लेते हुए राजद एमएलसी ने कहा कि, वे तो दूसरे पर परिवारवाद का आरोप लगाते हैं, तो इसेका अवसरवाद कहेंगे?

ये भी पढ़ें- कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए पार्टी में नई जान फूंकने की कोशिश, आरा पहुंचे कृष्णा अल्लावरू ने कहा- बिहार के लिए कांग्रेस तैयार…